उज्जैन उत्तर से कांग्रेस की प्रत्याशी घोषित होने पर रविवार को माया राजेश त्रिवेदी ने बाबा महाकाल, मां हरसिद्धि एवं मां शिप्रा का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। सोमवार को वे कांग्रेस के वरिष्ठ एवं प्रमुख नेताओं के घर पहुंची।
शहर कांग्रेस के संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि सोमवार को उज्जैन जिले की प्रभारी शोभा ओझा और शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रवि
भदौरिया के साथ कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक डॉ. बटुक शंकर जोशी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वे वरिष्ठ नेता राजहुजूर सिंह गौर, आजाद यादव, अनंतनारायण मीणा, योगेश शर्मा, रवि राय, साकिर भाई खाल वाला, सैयद इकबाल अहमद, सुदर्शन गोयल, गोपाल यादव आदि प्रमुख लोगों से भी भेंट करने पहुंची। इधर इस बीच दिनभर कई चौराहों पर माया त्रिवेदी के स्वागत का दौर भी
2023-10-17