उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कांग्रेस के दल-दल से निकला कमल देश के घर-घर में खिलना चाहिए – डॉ. सत्‍तन

Listen to this article

उज्‍जैन: भारतीय जनता पाटी के उज्‍जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के
केंद्गीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ रविवार को पाटी के वरिष्‍ठ नेता
पूर्व विधायक, राष्‍टीय कवि डॉ सत्‍यनारायण सत्‍तन के मुख्‍य अतिथ्‍य में
हुआ। डॉ. सत्‍तन ने अपने कवि अंदाज में संबोधित करते हुए कहा हमारा कमल
कांग्रेस के दलदल से निकला है, इसे हमेशा घर-घर में खिलाकर रखना है। यही
हमारा धर्म है। द्वापर के मोहन ने उज्‍जैन में शिक्षा ग्रहण कर संसार को
गीता दी, आज के इस मोहन ने अपनी कर्मशीलता से उज्‍जैन को विकास की गंगा
दी है।
भाजपा प्रत्‍याशी डॉ मोहन यादव ने कहा उज्‍जैन का विकास सदैव से ही
मेरा संकल्‍प रहा है और रहेगा। विशेष अतिथि के रूप में गुजरात भाजपा के
पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष तथा उज्‍जैन के संभागीय चुनाव प्रभारी जीतूभाई
वागानी, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, भाजपा नगर अध्‍यक्ष विवेक जोशी, वरिष्‍ठ भाजपा नेता तनवीर अहम, अनिल जैन कालूहेडा, किसान नेता भंवरसिंह चौधरी, राजेद्र भारती, जयसिंह दरबार, वीरेंद्र कावडिया आदि
ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर निगम सभापति कलावती यादव, उज्‍जैन विकास प्राधिकरण
अध्‍यक्ष श्‍याम बंसल, माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष अशोक प्रजापत
सहित स्‍थानीय पदाधिकारी व बडी संख्‍या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा महामंत्री संजय अग्रवाल ने किया,
आभार उज्‍जैन दक्षिण विधानसभा चुनाव संयोजक प्रभुलाल जाटवा ने मानl
डॉ. यादव ने शुरू कियl
जनसंपर्क
रविवार को भाजपा प्रत्‍याशी डॉ मोहन यादव ने देवदर्शन के साथ जनसंपर्क भी शुरू कर दिया। उन्‍होंने स्‍थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर
कार्यकर्ताओं से चर्चा की। आज ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क : सोमवार को डॉ यादव ग्रामीण क्ष्‍ेात्र
में मतदाताओं से रूबरु होंगे। इसकी शुरुआत सुबह 8 बजे ग्राम रमजानखेडी से करते हुए बादलखेडी, जीवनपुरा, पारदीखेडा, ऐरवास, मंगरोला, आदि क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। दोपर 12 बजे नवमतदाता सम्‍मेलन महाराजवाडा मंडल के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे