उज्जैन | स्वरांगन म्यूजिक ग्रुप की ओर से गायक मुकेश की स्मृति में कालिदास अकादमी परिसर के संकुल हॉल में बुधवार शाम 7 बजे स्वरांजलि संध्या स्वर त्रिवेणी का आयोजन । ग्रुप डायरेक्टर शिव हरदेनिया ने बताया 35 वर्षों से आयोजित हो रहे कार्यक्रम में प्रदेश के जाने-माने कलाकारो ने प्रस्तुतियां देते हुऐ मोहम्मद रफी किशोर कुमार मुकेश के गीतों की प्रस्तुति मे दिल पुकारे आरे लेकर हम दीवाना दिल तुमने कभी किसी से प्यार किया हे l वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ हाय रे हाय नींद नहीं स्वर त्रिवेणी पुराने सदाबहार गीतों पर श्रोता झूमें इस कार्यक्रम में शिव हरदेनिया बेटा बेटी ने भी अच्छी प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन संध्या गरवाल ने किया l
2023-10-12