*लायंस क्लब उज्जैन श्रद्धा का शपथ विधि समारोह चार्टर अध्यक्ष लायन डेरेक विलियम्स कि अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और शपथ अधिकारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन Er आर जी पाठक* और *विशेष अतिथि एवं नए सदस्यों के शपथ अधिकारी एमजेएफ लायन संजय सक्सेना* एवं *रीजन चेयरपर्सन लायन CA लायन आदित्य नामजोशी* थे ।
अतिथियों के स्वागत के पश्चात *विशेष अतिथि क्लब के एक्सटेंशन चेयरपर्सन लायन संजय सक्सेना* ने क्लब के नए सदस्यों को लायनवाद के प्रोटोकाल, सविधान और लायंस इंटरनेशनल के गौरवशाली इतिहास को बताते हुए लायनवाद कि शपथ दिलाई l
शपथ अधिकारी लायन पाठक ने *लायन दिनेश श्रीवस्तव को अध्यक्ष, लायन संजय श्रीवास्तव को प्रथम उपाध्यक्ष*, शुभम अनिजवाल को दृत्तीय और अनुपमा श्रीवास्तव को तृतीय उपाध्यक्ष, *चेतन श्रीवास्तव को सचिव एवं आशीष अष्ठाना को कोषाध्यक्ष*, प्रेम वाधवानी सहसचिव , सौरभ सोलंकी सहकोषाध्यक,
क्लब एडमिनिस्ट्रेटर डेरेक विलियम्स, सर्विस चेयरपर्सन विजया कोठालकर सदस्यता समिति चेयरपर्सन अर्चना विलियम्स, एलसीआईएफ चेयरपर्सन लायन दिवाकर कोठालकर,
अभिनंदन समिति चेयरपर्सन लायन शशि श्रीवास्तव एवं पिंकी श्रीवास्तव, क्लब मार्केटिंग और कम्युनिकेटिंग चेयरपर्सन लायन पल्लवी भटनागर को और लायन राजकुमार भटनागर, रूपकिशोर कुलश्रेष्ठ, शशिराज भटनागर, शाहरुख मुल्तानी, प्रवीण श्रीवास्तव, चेतना श्रीवास्तव, रजनी कुलश्रेष्ठ, नीरज ठाकुर, राहुल गंधर्व, डॉ राजभूषण श्रीवास्तव, भूपेंद्र श्रीवास्तव, नीरज ठाकुर, आतिश त्रिवेदी, रक्षा अष्ठाना, राजेंद्र सिंह चौहान को क्लब डायरेक्टर पद की शपथ दिलवाई ।
तत्पश्चात सम्मानिय दिवाकर नाथू सर और दिवाकर कोठालकर जी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथि आभार लायन संजय श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में पूर्व झोन चेयरपर्सन लायन राकेश दीक्षित एवं अन्य क्लबो के पदाधिकारीगण की गरिमामय उपस्थित में संपन्न हुआ l
2023-10-12