उज्जैन। अवंतिका एक्सप्रेस समाचार पत्र के १२वें वर्ष में प्रवेश पर मिलन एवं सम्मान समारोह २७ सितंबर को शर्मा परिसर में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर आचार्य शेखरजी महाराज, महामंडलेश्वर आचार्य शैलषानन्दगिरि महाराज, भोपाल से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पाठक अध्यक्षता करेंगे। विशेष अतिथि दिल्ली से प्रतीक त्रिवेदी (भैया जी कहींन) न्यूज १८ होंगे। इस कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, प्रदेश के मंत्री मोहन यादव, विधायकद्वय पारस जैन, दिलीपगुर्जर, रामलाल मालवीय के अलावा श्रीमती राजेश माया त्रिवेदी, विजयसिंह गौतम, राकेश अग्रवाल आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अवंतिका समाचार पत्र के संपादक सुमेरसिंह सोलंकी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
2023-09-26