उज्जैन 21 सितंबर। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने 22 सितंबर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम के तहत गुरुवार रात्रि को हरि फाटक ब्रिज के समीप मेघदूत पार्किंग स्थल और सर्विस रोड के समीप भूमि पूजन स्थल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम की समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम श्री अनुकूल जैन, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अजय देव शर्मा, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री संदीप सोनी अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
2023-09-21