उज्जैन खई के पान बनारस वाला…., जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं…, मेरे नैना सावन भादी….. आने वाला पल जाने वाला है.., रोते हुए आते हैं सब…, रिमझिम गिरे सावन….। ख्यात पार्श्व गायक किशोर कुमार के ऐसे ही सदाबहार गीतों से शुक्रवार की रात कालिदास अकादमी का संकुल हॉल गूंज उठा।
किशोर कुमार की जयंती (4 अगस्त) पर शुक्रवार को किशोर दा फैंस क्लब (केडीएफसी) की ओर से संकुल हॉल में किशोर का शोर सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुंबई की रॉक स्टार और अभिनेत्री शिवाला ने किशोर कुमार के गीतों पर विशेष प्रस्तुति देते हुए श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में शिवाला को सम्मानित भी किया गया। इनके अलावा
कार्यक्रम में गीतों की प्रस्तुति देते कलाकार।
वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत राय चौधरी को अतिथियों द्वारा किशोर कुमार अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पं. हेमंत व्यास, सुनीलकुमार बावनिया, विजय पाठक, वीर चौहान, शुभि चौहान, अंजली रिजवानी, गिरीश मकवाना, नरेंद्र ठाकरे, वैदेही ठाकरे और अनुभूति शर्मा द्वारा किशोर कुमार के 23 सदाबहार गीतों की प्रस्तुतिया दी गई। संचालन राजेंद्र नागर ने किया