उज्जैन दो दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 8 व 9 अगस्त 2023 को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के उद्घोषक महापुरूष श्री मंत शंकरदेव जी का 575 वाँ जन्मोत्सव समारोह मंगलनाथ स्थित मोनी तीर्थ पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें असम से लगभग 150 लोग आयेगें व असम की सांस्कृति से म.प्र. की संस्कृति का मिलन होगा, इसमें कई विद्वान आयेगें जिसमें मुख्य रूप से
मा. श्री लक्ष्मीनारायण जी भाला वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मा. सुश्री उषासिंह ठाकुर केबिनेट मंत्री, सांस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भोपाल मा. श्री रणजीत दास जी केबिनेट मंत्री असम सरकार योगाचार्य महंत श्री सुधाकर पुरी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष, उतिष्ठ भारत दिल्ली
. श्री सत्य रंजन बोरा (संस्थापक अध्यक्ष, कुटुम्ब सुरक्षा परिषद् असम एवं कई संत व विद्वानों के आशीर्वाद मिलेगा। इस कार्यक्रम में उज्जैन के सभी समाज वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक तादाद में उपस्थित होवे।
2023-08-05