श्रावण मास में भागवत कथा का बहुत ही महत्व होता है लेकिन श्रद्धालुओं की प्रबल निष्ठा होनी चाहिए श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर श्री सद्गुरु धाम बरूमल पीठाधीश्वर भागवत प्रवक्ता स्वामी विद्यानंद जी सरस्वती महाराज के मुख्य व्याख्यान से श्री स्वामीनारायण आश्रम त्रिवेणी के निकट पर चल रही भागवत कथा पर स्वामीनारायण आश्रम के भागवत कथा के साथ ही स्वामीनारायण आश्रम कहीं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन गरीब परिवार के बेटा बेटियों विवाह करवाना गरीबों के लिए आई हॉस्पिटल ग्राम चिंतामन के पास हसनपुरा मे हॉस्पिटल का संचालन भी स्वामीनारायण आश्रम की संस्थापक द्वारा किया जाता है गरीब लोगों का आंखों का इलाज कम खर्चों में किया जाता है और भी कई ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों जो समाज से जुड़े हो स्वामीनारायण आश्रम अपनी सेवा भाव से इन कार्यक्रमों को आयोजित करवाता रहता है ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को करने के लिए स्वामीनारायण आश्रम अपना पूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर रहता है इस भागवत कथा में पूर्ण रूप से सहयोग करने वाले श्रीमती स्नेह लता श्यामसुंदर श्रीवास्तव श्रीमती कोमल मधुसूदन श्रीवास्तव पति पत्नी का सम्मान पूर्व माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष अशोक प्रजापत एवं स्वामीनारायण आश्रम के आनंद जीवन दास जी विभाष उपाध्याय मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा किया गया
2023-07-22