*सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताना हनुमान जी रामायण आनंद सागर सीरियलों में काम करने वाले अभिनेता ने महाकाल लोक को लेकर कर निजी रेस्टोरेंट में 14 जुलाई शुक्रवार पत्रकार वार्ता में जानकारी दी

Listen to this article

उज्जैन पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के द्वारा महाकाल क्षेत्र के सौन्दर्यकरण एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 300 करोड रूपये की राशि प्रदत्त की गई थीं, वर्तमान में जो निर्माण कार्य प्रारंभ हैं वह श्रद्धालुओं से प्राप्त शुल्क की राशि से किया जा रहा। विगत दिवस थोडी सी तेज हवा चलने पर महाकाल लोक स्थित सप्त ऋषियों की सात मूर्तियों में से छः मूर्तियाँ हवा के झोंके से ही गिर गई और पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई, कांग्रेस पार्टी के नेतागण वह पहुचे और उक्त प्रकरण को समस्त जनमानस एवं प्रेस पत्रकारो के समक्ष रखा। महाकाल लोक में स्टोन की 60 मूर्तियॉ, फाइवर की 100 मूर्तिया, कांक्रीट की 30 मूर्तिया स्थापित की जाना थीं उसकी जगह समस्त मूर्तिया प्लास्टिक की स्थापित कर दि गई वह भी गुणवत्ताहिन उक्त मूर्तिया बनाने के विशेषज्ञों द्वारा बताया गया की मूर्तियो की थिकनेस 100 प्रतिशत की जगह 20 प्रतिशत ही रखी गई है। साथ ही जो स्टोन के वर्क से बैठक हॉल निर्मित किये गये हैं उनके कंगुरे भी लगभग 4-4 किलों के हैं टूट कर गिर रहें हैं। इस संबंध में काफी भ्रष्टाचार किया गया हैं और जो मूर्तिया दो लाख रूपये लागत की हैं उन्हें 25-25 लाख रूपये की लागत का भुगतान किया गया। इस संबंध में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत नेता प्रतिपक्ष रवि राय द्वारा कागजात मांगे जा रहे हैं परन्तु संबंधित विभाग द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जा रहें हैं जो की भ्रष्टाचार छिपाने का प्रयास हैं। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदौरिया द्वारा तत्काल प्रदर्शन, धरना जाँच की मांग की गई सम्पूर्ण प्रकरण पुस्तिका की मांग भी की जा रही अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण को दवाया जा रहा हैं। 2. उज्जैन शहर में भूतभावन त्रिलोकीनाथ बाबा श्री महाकालेश्वर के दर्शन, पूजन हेतु शुल्क लगाये गये हैं, जिसमें भगवान के दर्शन हेतु राशि 250 रूपये, भगवान की भस्म आरती देखने हेतु राशि 200 रूपये, भगवान को जल अर्पित करने हेतु राशि 750 रूपये शुल्क लागू किया गया है और इस राशि से विकास किया जा रहा है उसमें भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं रवि भदोरिया रवि राय अजीत सिंह पार्षद माया राजेश दिवेदी अशोक भाटी विक्की यादव देवव्रत यादव विवेक गुप्ता आदि कांग्रेसी नेता उपस्थित थे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे