नई वन्दे भारत ट्रैन से उज्जैन पहुंचेगे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादवनई ट्रेन उज्जैनवासियों के लिए एक सौगात: डॉ यादव

Listen to this article

उज्जैन, 26 जून। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार से भोपाल-इंदौर के बीच प्रारम्भ हो रही वंदे भारत ट्रेन से उज्जैन पहुंचेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति स्टेशन पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव भी शामिल होंगे। वे रानी कमलापति स्टेशन से ट्रैन से रवाना होकर दोपहर 1:13 पर उज्जैन आएंगे। डॉ यादव ने कहा कि वन्दे भारत ट्रेन के माध्यम से उज्जैनवासियों को नई सौगात मिली है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। वन्दे भारत ट्रेनों के माध्यम से भारतीय रेल में सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से एक नया युग प्रारम्भ हुआ है। भोपाल-जबलपुर और भोपाल- इंदौर के बीच दो वंदे भारत ट्रेन के प्रारम्भ होने से प्रदेश के यात्रियों को नई सुविधा प्राप्त हो रही है। उज्जैनवासियों को कम समय में अधिक सुविधा के साथ इंदौर और भोपाल की यात्रा का अवसर प्राप्त होगा।यह वंदे भारत ट्रेन पहली बार फतेहाबाद ट्रैक पर भी जाएगी इस फतेहाबाद ट्रैक पर दक्षिण विधानसभा के कई गांव जोड़ते हैं ग्रामीण वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से सीधा जुड़ाव इंदौर और उज्जैन से होगा इससे ग्रामीण क्षेत्र के काम धंधा को भी नई नई गति मिलेगी. अभी तक जितनी भी इंदौर ट्रेन जाती थी वह वाया मक्सी या देवास होते हुए जाती थी यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी जो भोपाल से आएगी और फतेहाबाद ट्रेन होते हुए इंदौर जाएगी दक्षिण विधानसभा के गांव के मद्देनजर एयरट्रेन महत्वपूर्ण साबित होगी.

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे