भारतीय जनता पार्टी के डॉ. रामशंकर जी कठेरिया सांसद एवं प्रदेश सह प्रभारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के 09 वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। इस अभियान में लोकसभा के 1000 से अधिक विशेष परिवारों से संपर्क और सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे। इसके साथ ही उज्जैन-आलोट लोकसभा के बूथों पर अलग अलग कार्यक्रम जारी है। श्री कठेरिया जी ने कहा कि बीते 09 वर्ष भारत के नवनिर्माण के भारत के गरीब कल्याण के 09 वर्ष रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है। आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21 वी सदी भारत की सदी है। बीते 09 सालों में भारत ने ‘पॉलिसी पेरालिसिस’ से ‘डिसाइसिव पॉलिसी’ और अर्थ व्यवस्था में में ‘फ्रेजाइल फाइव से टाइप फॉइव की यात्रा की है। भारत ने बीते 9 साल में एक पार्टी के अपना परिवार अपनी विकास नीति को दरकिनार कर सबका साथ, सबका विकास” की कहानी लिखी है। पहले भारत की आवाज अनसुनी कर दी जाती थी। आज तब भारत बोलता है, तो दुनिया सुनती है आदरणीय प्रधानमंत्रीजी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर विकासवाद की राजनीति प्रतिष्ठित की है । श्री कठेरिया जी ने कहा कि पहले योजनाएं कागजों की धूल फांकती रहती थी। आज एक ही कार्यकाल में योजनाएं बनती भी है और जमीन पर उतरनी भी है। शिलान्यास और उद्घाटन दोनों एक ही कार्यकाल में होता है। पहले बिचौलिए लाभार्थियों का पैसा खाते थे, आज बिचौलिया संस्कृति को खत्म किया गया है। भ्रष्टाचार के दीपक को खत्म किया जाता रहा है। पहले के प्रधानमंत्री जी कहते थे, गरीबों को एक रूपया भेजता हूं, तो केवल 152 पैसे जनता तक पहुंच पाते है। न जाने कौन सा पंजा था कि रूपये में 85 पैसे को खा जाता था। आज नरेन्द्र मोदी सरकार में 100 रूपये भेजे जाते है। तो 100 रूपये पहुंचते है। भाजपा की डबल इंजन सरकार में तो इसमें ओर अधिक पैसा जुड़कर गरीबों तक पहुंचना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों के 85 पैसा खाने वाले पंजे से अर्थव्यवस्था को निकालकर इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है। श्री कठेरिया जी ने कहा कि बीते 9 सालों में भारत ने गुलामी की बेड़िया तोड़ी है। राजपथ अब कर्तव्यपथ है, रेसकोर्स रोड अब लोक कल्याण मार्ग है और प्रधानमंत्री प्रधानसेवक के रूप में जनता जनार्दन की सेवा कर रहे है, प्रधानमंत्री जी ने देश के सोंचने के स्कैल को ऊपर उठाया है, धारा 370 धाराशायी हुई। त्रिपल तलाक की कुप्रथा खत्म हुई, आतंकवाद पर सर्जिकल हुआ, एयर स्ट्राइक हुआ। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर प्रभु श्रीराम के मंदिर का-2- भव्य निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। इण्डिया गेट पूरी तरह से बदल गया है, जहां जॉर्ज पंचम की मूर्ति थी, आज वहां सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमाएं है, वीरों की गाथा गाता हुआ नेशनल वॉर मेमोरियल है। उन्होनें कहा कि बीते 9 वर्षो में देश में लगभग 48 करोड़ लोगों जन धन खाते खोले, उज्जवला योजना के तहत 9.5 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये गये। देश में लगभग साढ़े तीन करोड घरों में बिजली पहुंचाई गई. 11 करोड से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है और लगभग साढ़े 12 करोड़ घरो में नल से जल पहुंचाया गया है। पीएम आवास योजना के तहत तीन करोडद्य से अधिक गरीबों को घर दिए गए एवं आवास निर्मित हुए है, और हर घर में बिजली, पानी, गैस शौचालय और आयुष्मान कॉर्ड पहुंचाया गया। देश में लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। श्री कठेरिया जी ने कहा कि बीते 9 वर्षों में गरीबों एवं वंचितों की सेवा करने वाला भारत बना है, नारी शक्ति को संबल देने वाला भारत बना है, युवाओं के सपनों को पूरा करने वाला भारत बना है किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने वाला भारत बना है, सबके लिये सहज, उत्तम सेवाओं वाला भारत बना है तथा विश्व में निरंतर विकास करने वाला भारत बना है। आज का भारत विरासत के साथ विकास करने वाला भारत है। आज भारत के विकास में गति भी है, शक्ति भी है, सुरक्षा भी है, और संयम भी है। यह नया भारत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों का भारत है, मिशन इंडिया के तहत आगे बढ़ता हुआ भारत है। यह नया भारत है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के सपनों का भारत है, मिशन इंडिया के तहत आगे बढ़ता हुआ भारत है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। वर्तमान में केन्द्र में 60 प्रतिशत मंत्री एससी, एसटी या ओबीसी है। श्री कठेरिया जी ने कहा कि पार्टी ने नौ वर्ष की उपलब्धियों को लेकर एक वेबसाइड 9yearsofseva-bjp-org भी लॉन्च की है। इस अभियान को लेकर भारीय जनता पार्टी की ओर से एक गीत (ऐंथम) भी जारी किया है। साथ ही पार्टी के जनसंपर्क और जनसमर्थन के लिये एक मिस्ड कॉल नंबर (9090902024) भी जारी किया है। मीडिया सेंटर भाजपादेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ और लोकसभा में हितग्राहियों की संख्या 1179241) से अधिक लोगों को निशुल्क खाद्यान्न मिल रहा है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत देश में साढ़े 9 करोड़ और लोकसभा में ( हितग्राहियों की संख्या 142620) को निःशुल्क गैस कनेक्शन मिला है। 9 वर्षो में देश में 48 करोड़ के लगभग और लोकसभा में (जनधन खातों की संख्या 72315) से अधिक नागरिकों के प्रधानमंत्री जनधन खाते खुले । प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश में 3 करोड से अधिक आवास और लोकसभा में (हितग्राहियों की संख्या. 1,00,832) आवास बने है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत देश में 12 करोड़ और लोकसभा में ( हितग्राहियों की संख्या 290 गांवों) से अधिक घरों में नल स ेजल पहुंचाया गया है । नल कनेक्शन स्थापित किए। आयुष्मान भारत योजना में देश के लगभग 55 करोड़ लोगों ओर लोकसभा में (कार्ड संख्या 1024850 ) लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिल रहा है। 9 वर्षों में लगभग साढ़े 3 करोड घरों में बिजली पहुंचाई गई है। 11 करोड से अधिक शौचालयों का निर्माण करायाग या है । 10 करोड से अधिक किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।
2023-06-26