भारत के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 9 वर्ष के शासन काल में दलित समुदाय के लिए किए गये कार्य प्रधानमंत्री जन धन योजना डी.बी.टी. द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रधानमंत्री जन-जीवन मिशन योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आयुष्मान भारत योजना मेक इन इंडिया प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) प्रधानमंत्री विधवा पेंशन पंचतीर्थ – बाबसाहेब के जीवन से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों को केवल भूमि न स्थल न मानकर अपितु उनको तीर्थस्थल का सम्मान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने दिया बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर के जीवन से जुड़े पांच महत्त्वपूर्ण स्थानों को भाजपा सरकारों ने विकसित किया है। “पंचतीर्थी” में महू में डॉ. अम्बेडकर की जन्मभूमि, लंदन में पढ़ने के लिये किराये से लिये आवास को शिक्षा भूमि, नागपुर में “दीक्षा भूमि”, दिल्ली स्मारक को महापरिनिर्वाण स्थल और मुंबई में “चैत्य भूमि’ शामिल है। 26 अलीपुर रोड़ दिल्ली स्मारक लगभग 7,400 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और 100 करोड रूपये की लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों की वजह से मुंबई के बीचो बीच इंदु मिल्स के पाउंड में बाबासाहेब अंबेडकर का भव्य स्मारक 400 करोड़ रूपये की लागत से बन रहा है। स्मारक परियोजना के लिए भाजपा सरकार द्वारा राष्ट्रीय कपड़ा निगम से अधिग्रहित इंदु मिल भूमि के लगभग 7.4 हेक्टेयर को सम्मिलित किया गया है। चड़ोदा (गुजरात) में बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर का “संकल्प भूमि स्मारक श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्यमंत्री काल में बनाया गया है। यह संकल्प भूमि स्मारक जूना कल्याण नगर में 1000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बना है। 9 अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर – 15 जनपथ, नई दिल्ली में डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन 7 दिसंबर 2017 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के क्षेत्र में अध्ययन, अनुसंधान, विश्लेषण और नीति निर्माण के लिएकर है। इसका निर्माण 35 एकड भूमि में 195.74 करोड़ रूपये की लागत से किया चिन्चली – कांग्रेस शासन काल में बाबासाहेब से सम्बन्धित सामग्री को में रखा गया। सामग्री को दीमक व जंग ने खराब कर दिया। परन्तु श्री मोदी जी की सरकार ने राज्य से मिलकर 58.76 करोड़ रूपये से चिन्दौली महालय का निर्माण कराया। यह संग्रहालय 11.5 एकड़ भूमि में बना है। केन्द्राय बंजर – अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण हेतु 2022-23 के वार्षिक 142.342.36 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वर्ष की बुलना में लगभग 1274% अधिक है। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति 2025-26 तक लगभग 4 करोड़ विद्यार्थी लाभान्वित होगे और इसके लिए कुल इस योजना के 10,000 करोड़ रुपये का व्यय किया जायेगा जिसमें केंद्र की भागीदारी 60% होगी। 2022-23 के बजट में 5660 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप (राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति) अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए – 2021-22 के बजट में 37.34 करोड़ रूपये आवंटित किए गए और 125 छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए चुना गया। अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग – इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अच्छी गुणवत्ता की कोचिंग प्रदान करना है ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं (यूपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, प्रवेश परीक्षा जैसे नीट, आईआईटी, क्लैट आदि) में शामिल हो सके और सार्वजनिक निजी क्षेत्र में उपयुक्त रोजगार प्राप्त करने में सफल हो के 2021-22 में 50 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गई और 384 उम्मीदवारों को इस योजना से लाभ दिया गया। अनुसूचित जातियों के लिए उद्यम पूंजी कोष अनुसूचित जातियों के बीच वित्तीय उद्यमिता को बढ़ावा देने और भारत में अनुसूचित जाति की आबादी के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार को बढ़ाने के लिए 444 करोड़ रूपये के बजट के साथ अनुसूचित जातियों के लिए उद्यम पूँजी कोष शुरू किया गया है। 2021-22 में 126 कंपनियों की स्वीकृत अनुदान दिया गया है। अब तक 93 कंपनियों को 290.94 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। स्टैंड अप इंडिया योजना’ इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के युवाओं को उद्योग लगाने के लिए 10 लाख से 1 करोड़ रुपयों तक का ऋण दिया जाता है। 31 मार्च 2022 तक 30, 1600 करोड़ रूपए के लगभग 1.3 लाख आवेदन स्वीकृत किए 2गये। उपयुक्त राशि में से 3975.84 करोड़ रूपए 19.310 अनुसूचित जाति के उधारकर्ताओं को स्वीकृत किए जा चुके है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने बाबासाहेब की स्मृति में डाक-निकाल तथा 10 व 125 रूपये के सिक्के जारी किए। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी ने भीमऐप का शुभारंभ किया जिससे निम्न, मध्यम वर्ग के व्यापारियों, कितनो गरीबों को ताकत प्रदान की गई। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की डॉ. अम्बेडकर पर एक झांकी जनवरी 2016 को राजपथ पर पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रपति पद पर अनुसूचित जाति समाज जुड़े माननीय री रामनाथ कोविंद जी जैसे व्यक्तिगत का समर्थन कर अनुसूचित समाज को सम्मानित व गौरवान्वित किया है। धारा 370 समाप्त की जिससे आजादी के बाद पहली अजा/अजजा को आरक्षण मिला। सी.ए. ए. कानून के तहत पाकिस्तान से आये लाखो दलित शरणार्थियों को देश की नागरिकता मिली। इसके अलावा मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में अनेको ऐसी योजनाए दी जिससे दलित समाज के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हुआ। “हमारे लिए सौभाग्य की बात है की बाबा साहेब से जुड़े 5 स्थानों को पंच तीर्थ के तौर पर विकसित करने का अवसर मिला हैं महू में बाबा साहेब की जन्मभूमि लन्दन में डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल को शिक्षा भूमि नागपुर में दीक्षा भूमि मुंबई में चैत्य भूमि दिल्ली में महापरिनिर्वाण भूमि यहीं है हमारे पंचतीर्थ
पत्रकार वार्ता में भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी , महामंत्री श्री सत्यनारायण खोईवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा नगर अध्यक्ष श्री मनोज मालवीय, मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विक्रम गोंदिया, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, सह मीडिया प्रभारी श्री राकेश पंड्या उपस्थित थे ।
–