उज्जैन सहज आर्ट संस्था द्वारा होनहार बच्चो के लिए आयोजित ड्राइंग कंपीटिशन के संबध में आयोजन को लेकर संस्था संचालित हर्षा चेतवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई

Listen to this article

उज्जैन शहर की मानी जानी संस्था सहज आर्टिस्ट द्वारा तीन दिवसीय स्केच एवं पेन्टिंग एग्जीबिशन एन इनोसेंस ऑफ क्रिएटिविटी (आनंदम) का आयोजन कालिदास अकादमी, कोठी रोड स्थित में 9 से 11 जून 2023 को होने जा रहा है, जिसका समय सुबह 10 से दोपहर 1बजे तक का रहेगा। इसमें शहर के 16 कलाकारों ने अपने हुनर को रंगों से चित्रपट पर उकेरा है। सहज आर्टस संस्था की संचालिका हर्षा चेतवानी के अनुसार एग्जीबिशन का शुभारंभ शुक्रवार, 1 जून सुबह 10 बजे श्री श्याम बंसल, यूडीए अध्यक्ष श्री डॉ. प्रशांत पुराणिक, कुलसचिव, विक्रम यूनिवर्सिटी श्री विशाल राजोरिया, महामंत्री, भाजपा, द्वारा होगा। उज्जैन इन 16 कलाकारों ने आध्यात्मिक थीम पर पेन्टिंग तैयार महाकाल नगरी उज्जैन में की हैं। संचालिका हर्षा चेतवानी द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा 100 (सौ) पेन्टिंग तैयार की गई है। इस प्रदर्शनी का यह पौधा वर्ष है। शनिवार शाम 6 बजे श्रीमती सत्ति डॉ. सतिन्दर कौर सलूजा, गायनाकोलाजिस्ट एवं श्रीमति प्रीति गोयल, समाज सेविका एवं सेवा भारती की छात्राओं को सम्मानित किया जावेगा। रविवार 11 जून को सुबह 11 बजे शहर वासियों के लिए पेन्टिंग कॉम्पीटिशन भी इसी स्थान पर आयोजित की गई है। प्रदर्शनी का समापन 11जून को शाम 7 बजे श्री विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश पन्डे जी विश्वविद्या एवं श्री समीर उलहक द्वारा होगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे