उज्जैन/ वरिष्ठ, पुराविद, मुद्राशास्त्री, संग्राहक और इतिहासकार डॉ. आर.सी. ठाकुर का अमृत-महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि समारोह हेतु एक वर्ष पूर्व एक समिति का गठन किया गया था। समिति द्वारा 14 मई 2023 रविवार को अप. 11 बजे स्थानीय विक्रम किर्ति मंदिर में डॉ. आर.सी. ठाकुर का अमृताभिनंदन किया जावेगा।
यह जानकारी देते हुए समिति के सचिव डॉ. रमण सोलंकी ने बताया की समारोह मा. डॉ. मोहन यादव मंत्री, उच्च शिक्षा, म.प्र. शासन के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ. अखिलेश कुमार पाण्डे, कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मा. श्री अशोक कड़ेल संचालक म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के संयोजक डॉ. प्रशांत पुराणिक ने बताया कि डॉ. आर.सी. ठाकुर उज्जैन जिले के एक मात्र ऐसे संग्राहक है। जिनके पास हजारों की संख्या में स्वर्ण, रजत, ताम्र, कास्य और अन्य मिश्रित धातुओं की मिश्रित प्राचीन मुद्राओं का दुर्लभ संग्रह है। प्रागैतिहासिक काल से लेकर आधुनिक काल तक के मानव निर्मित अस्त्र-शस्त्र, 2300 वर्ष पूर्व के रोम में बनाए गए वाइन पोट (बड़े जार), दुर्लभ, मणियॉ, मोती, माणक, पुखराज, केटआई अंख्यरत्नों, शैल, मृदा, जीवाश्म और प्रस्तर की पुरा संपदा का भण्डार है।
ऐसे वरिष्ठ विद्धान का अमृतमहोत्सव के आयोजन समारोह में डॉ. ठाकुर साहब के जीवन पर आधारित अमृताभिनंदन ग्रंथ ‘‘कर्मयोद्धा डॉ. आर.सी. ठाकुर’’ का अतिथियों द्वारा विमोचन किया जावेगा। ग्रंथ का संपादन राजेश सिंह कुशवाह, दिनेश दिग्गज व किरण सोलंकी द्वारा किया गया है। इस अवसर पर डॉ. ठाकुर साहब के जीवन पर डॉ. शैलेन्द्र शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय और डॉ. रामराजेश मिश्र पूर्व कुलपति द्वारा विचार व्यक्त किए जाऐंगे।
डॉ. आर.सी. ठाकुर को आयोजन समिति की और से साफा, शॉल-श्रीफल, सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अमृताभिनंदन किया जावेगा। साथ ही उज्जैन जिले की अनेक संस्थाओं द्वारा उनका सम्मान किया जावेगा।
2023-05-12