उज्जैन ब्रह्म ऋषि संत शिरोमणि श्री दादूदयाल महाराज का निर्वाण महोत्सव शनिवार को सदावल रोड स्थित श्री दादूराम आश्रम में महामंडलेश्वर ज्ञानदासजी महाराज के सान्निध्य में मनाया गया। इस अवसर पर गुरुवर श्री सिद्ध बाबा मोहनदास महाराज का स्मरण कर भजन व आरती की गई। महामंडलेश्वर ज्ञानदासजी महाराज ने इस अवसर पर मां शिप्रा को प्रवाहमान बनाने का संकल्प लेते हुए अपने आंदोलन के रूप में उपवास जारी रखने की बात कही। साथ उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही शासन-प्रशासन को शिप्रा को प्रवाहमान व प्रदूषण मुक्त बनाने की मांग का पत्र जनप्रतिनिधियों 1008 महामंडलेश याद निर्वाण दिवस पर आरती करते ज्ञानदासजी महाराज अन्य। के माध्यम से सौंपा जाएगा। इसके अलावा जनजागृति के जरिए भी वे आम लोगों से अनुरोध करेंगे कि मां शुरुआत हुई। शिप्रा को शुद्ध बनाए रखने के लिए वे भी निर्माल्य नदी में डालने से बचें। महाराजश्री ने यह भी कहा कि इंदौर की खान नदी के पानी को शुद्ध कर शिप्रा में छोड़ा जाए तो शिप्रा प्रवाहमान व शुद्ध होगी। सुबह 11 बजे से आश्रम में श्री दादू निर्माण अवसर पर प्रमुख रूप से महंत महोत्सव और संत समागम की विद्या भारती, महंत वितरागानंद, श्री वीर हनुमान भक्त मंडल सरस्वती, महंत सेवानंद गिरि, संत कार्तिक चौक की मंडली के ऋषि पुरी, बालकृष्ण रावल, अभा पुजारी पं. जस्सू गुरु महाराज ने ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. सुरेंद्र भजन प्रस्तुत किए। संत प्रवचन चतुर्वेदी, दिनेश रावल, भगवान और आरती के बाद साधु-संतों व भक्तों का भंडारा हुआ। इस मोहम्मद हामि महंत रामेश्वरानंद, महंत गजानंद शर्मा, अभिजीत दुबे, अकबर अली,
2023-05-14