नागदा से 100 संस्थाओं के मांग पत्र व हजारों लोगो के जनमत संग्रह को लेकर जा रहाी मुख्यमंत्री निवास पर पदयात्रा आज उज्जैन पहुंचने पर प्रेस क्लब पर पत्रकार वार्ता में संयोजक नागदा जिला बचाओ पदयात्रा के बसंत मालपानी ने जानकारी देते हुए बताया

Listen to this article

संयोजक नागदा जिला बचाओ पदयात्रा के बसंत मालपानी ने नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर नागदा से भोपाल जा रही पदयात्रा उज्जैन पहुंची उज्जैन लोकतंत्र में जनता का जनमत सर्वमान्य होता है। आज नागदा की करीब 100 संस्थाओं के मांगपत्र और हजारों शहरवासियों का जनमत संग्रह व उनके द्वारा यात्रा प्रारंभ करने के दिन मिले समर्थन के साथ नागदा के हक की आवाज उठाने व जल्द से जल्द नागदा को जिला बनाने का आदेश जारी करवाने हेतु माननीय मुख्यमंत्रीजी के निवास पर पदयात्रा कर भोपाल जा रहा हूँ। नागदा जिला बने ये हमारा हक भी है क्योंकि हर वर्ष सरकार को करीब हम 1000 करोड़ रुपए रेवेन्यू देते है लेकिन उसके अनुपात में हमारे शहर को सरकार से विकास कार्य नहीं मिल पाता। उसका एक ही कारण है सरकार की काफी योजनाएं जिला स्तर पर ही सिमट के रह जाती और हम नागदावासी वंचित रह जाते है। उक्त संबोधन नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर नागदा से भोपाल तक 255 किमी की पूर्णतः गैर राजनैतिक पदयात्रा के संयोजक बसंत मालपानी में कही। श्री मालपानी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा नागदा जिले बनने के सभी मापदंडों पर खरा उतरता है। नागदा से भारत के हर मेट्रों शहरों एवं राज्यों की राजधानी हेतु सीधे रेल सुविधा उपलब्ध है। नागदा का सडक मार्ग से देश के हर क्षेत्र से जुड़ाव है। नागदा में पेयजल की भरपूर उपलब्धता है, नागदा एक औद्योगिक शहर है, बिड़ला घराने की निजी हवाईपटटी है। राजा जन्मेजय के ऐतिहासिक महत्व का शहर है, राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों की शाखा व बीमा कंपनियों के ऑफिस यहा स्थित है। रही बात सरकार में केबिनेट के प्रस्ताव की तो कमलनाथ सरकार में नागदा को जिला बनाने का प्रस्ताव 18 मार्च 2020 को ही पास हो चुका था, जो अब तक अस्तित्व में है। जिसकी जानकारी आर टी. आई. के माध्यम से सामने आ चुकी है। मेरा और हमारे नागदावासियों का मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान से यही मांग है कि गजट नोटिफिकेशन की दावे आपत्ति आमंत्रित करें, जैसे ही दावे आपत्ति आमंत्रित करते हैं वैसे ही नागदा को जिला बनने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा । इस पदयात्रा में मालपानी के साथ नागदा से 10 अन्य पदयात्री दिलीप फतरोड, चेतन नामदेव, श्रवण सोलंकी, जुम्मन खान, अनिल भाट, आरिफ खान, नागेश्वर सोलंकी, आकाश शर्मा, शशिकांत सोलकी, लाखन परमार भी नागदा से भोपाल तक की पदयात्रा कर रहे है। ये पदयात्री 30 अप्रेल को नागदा से उन्हेल होते हुए 55 किमी का सफर तय करके सोमवार शाम उज्जैन पहुंचे। मंगलवार को उज्जैन महाकाल मंदिर से देवास रोड होते हुए 200 किमी का सफर तय करके 12 दिवस पश्चात् दि. 11 मई को भोपाल मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचेंगे। यात्रा का रास्ते में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों उन्हेल व उज्जैन में कई लोगो ने स्वागत किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे