उज्जैन आज अपरान्ह केबिनेट मंत्री एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री श्याम बंसल जी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वे एक सामान्य दर्शनार्थी की भाँति मान सरोवर भवन से प्रवेश कर बेर्रीकेड्स से पैदल कतार में लगकर गए व भगवान श्री महाकाल के दर्शन किए. श्री बंसल ने बताया कि लगभग 15 से 20 मिनिट का सामान्य दर्शनार्थी समय लगा.
मन्दिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने उन्हें सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी व U DA व स्मार्टसिटी के प्रचलित प्रोजेक्ट्स व उनकी प्रगति से अवगत कराया.
श्री बंसल ने कार्तिक मंडप के प्रस्तावित टनल मार्ग की रूपरेखा समझी व अधिकारी गण को निश्चिंत टाइम-लाइन में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सेवा भाव को प्रमुखता देंवें व कोई भी समस्या हो तब निःसंकोच सीधे मेरे पास आ जावें.
भ्रमण के दौरान श्री के. सी. पाटीदार, कार्यपालन यंत्री UDA, श्री शैलेन्द्र जैन इंजीनियर UDA व स्मार्टसिटी, श्री प्रवीण दुबे,सब-इंजीनियर उ वि प्रा, मन्दिर अधिकारीगण आदि साथ थे.
2023-05-01