उज्जैनी सेवा समिति उज्जैन द्वारा पंचकोशी यात्रियों हेतु निशुल्क भोजन महाप्रसाद सेवा की जाएगी यह जानकारी उज्जैनी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं दी।

Listen to this article

उज्जैन. 1995 में श्री रामजी महाराज देलोल वालो के “सही सोओ स्वस्थ रहो” के 7 दिवसीय शिविर से सेवा समिति की सेवा यात्रा प्रारंभ हुई थी। इसके बाद समिति द्वारा सबसे पहले बाबा श्री महाकाल के दरबार में प्रति सोमवार को निशुल्क फलाहारी महाप्रसादि सेवा महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरी जी महाराज के आशीर्वाद एवं श्रीमती पार्वती देवी पटेल, श्रीमती गुलाब बाई अग्रवाल, श्रीमती सरस्वती देवी चेतनानी एवं श्रीमती रुपाबाई तोतला जी के कर कमलों से शुरू की जो कि सभी श्रावण भादवा के सोमवार, महाशिवरात्रि, नागपंचमी आदि सभी पर्वो पर निरंतर जारी रही। वर्ष 1998 में उज्जैन कलेक्टर श्री सी. पी. अरोरा जी के नेतृत्व में अखंड आश्रम के स्वामी श्री शांति स्वरूप जी महाराज के कर कमलों से उज्जैन जिला अस्पताल के रोगी के सहयोगी को 2 रुपए में भरपेट भोजन योजना शुरू की गई। इस अवसर पर विधिवत रूप से गठित उज्जयनी सेवा समिति द्वारा कुछ ही समय में मालवा के संत श्री कमल किशोर जी महाराज के कर कमलों से जिला अस्पताल में रात्रिकालीन भोजन की शुरुआत भी कर दी। समिति द्वारा जनसहयोग से उज्जैन के रेल्वे स्टेशन पर जनरल डिब्बों में बैठे गरीब यात्रियों के लिए निशुल्क शीतल जल सेवा भी 1998 में प्रारंभ की। पूरे शहर से मिलते जनसहयोग के साथ समिति द्वारा स्वयं के व्यय से वर्ष 2005 में पूर्व संभागायुक्त सी पी अरोरा एवं कलेक्टर विवेक अग्रवाल के कर कमलों से बाबा महाकाल के दरबार में निशुल्क अत्र क्षेत्र की स्थापना कर उसे कुछ समय बाद संचालन हेतु जिला प्रशासन को समर्पित कर दिया। उज्जैन सेवा समिति की सहयोगी संस्था इंदोर सेवा समिति द्वारा वर्ष 2007 में श्री गणेश मंदिर खजराना के अध्यक्ष एवं कलेक्टर विवेक अग्रवाल के सानिध्य में एक्टिंग चीफ जस्टिस रमेश गर्ग एवं भय्युजी महाराज, आई जी अनिल कुमार एवं पंडित बाल चंद जी भट्ट के करकमलों से श्री गणेश मंदिर खजराना के अत्रक्षेत्र की शुरुआत की। वर्ष 2010 में उज्जयिनी सेवा समिति द्वारा मैहर माता मंदिर, मेहर में भी जस्टिस रमेश गर्ग जी के कर कमलों से निशुल्क अत्र क्षेत्र की स्थापना कराई। सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समिति के संरक्षक एम पी मानसिंगका जी के सहयोग से समिति द्वारा वर्ष 2019 में एवं 2022 में पंचक्रोशी यात्रियों को सभी पड़ावों पर भोजन महाप्रसाद की सफलता पूर्वक सेवा की। वर्ष 2020 में कोरोना लॉकडाउन में संभवतः देश में एक मात्र सेवा का अदभुद उदाहरण उज्जयनी सेवा समिति ने प्रस्तुत करते हुए जिस दौर में कोई भी घर से बाहर निकलने को तैयार नहीं था सभी जिलों की सीमाएं सील थी ऐसे में समिति द्वारा निरंतर 68 दिनों तक उज्जैन के मिड डे मील सेंटर से उज्जैन जिला प्रशासन के साथ मिलकर श्री एम पी मानसिंगका ट्रस्ट द्वारा संपूर्ण स्वाद्य सामग्री के सहयोग से नियमित 15000 फूड पैकेट्स का निर्माण कर दस हजार उज्जैन में पांच सौ मक्सी में, एक हजार देवास में, पांच सौ सावेर में और तीन हजार फूड पैकेट्स इंदौर में वितरित किए। 130 कर्मचारियों की टीम में किसी को भी इस दौरान कोरोना नही हुआ। बाबा महाकाल की कृपा से ही 25 वर्ष पूर्व बनी समिति के सभी पदाधिकारी, संचालक, आज भी 25 वर्षों से बिना चुनाव के उसी पद पर है। समिति के सभी सदस्य एवं 6 स्थाई कर्मचारी भी आज तक निरंतर कार्यरत है। उज्जयनी सेवा समिति की सेवा की रजत जयंती वर्ष पूर्ण होने हम उज्जैन की संपूर्ण समाज सेवी जनता, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी साथियों का आभार व्यक्त करते है, अभिनंदन करते है। समिति द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 15 अप्रैल से शुरू हो रही पंचक्रोशी यात्रा में सभी पड़ावों पर पंचक्रोशी यात्रियों हेतु निशुल्क भोजन महाप्रसादी सेवा की जाएगी। समिति द्वारा 15 अप्रैल को पिंगलेश्वर पड़ाव की भोजन व्यवथा प्रमुख सचिव श्री मुरलीधर श्रीमती संतोष तोतला जी के नेतृत्व में देखी जायेगी।16 अप्रैल को करोहन पड़ाव की संपूर्ण व्यवस्था पड़ाव प्रमुख श्री विश्वजीतसिंह श्रीमती डा संगीता सिंह राठौड़ के नेतृत्व में देखी जायेगी। 17 अप्रैल को अबोदिया पड़ाव की संपूर्ण व्यवस्था कोषाध्यक्ष श्री नोतन चेतनानी श्रीमती धनवती चेतनानी एवम श्री चंद्र शेखर श्रीमती विजया खत्रा रजत द्वारा देखी जायेगी। 18 अप्रैल को जेथल पड़ाव की व्यवस्था श्री निरंजन माहेश्वरी एवम श्री उमेश श्रीमती विनिता गुप्ता द्वारा देखी जायेगी। 19 अप्रैल को उंडासा पड़ाव की व्यवस्था संचालक श्री कैलाश श्रीमती लता अग्रवाल द्वारा संचालित की जाएगी। सेवा के रजत जयंती वर्ष में समिति द्वारा समिति की विभिन्न सेवा योजनाओं में निस्वार्थ परमार्थ भाव से सेवा करने वाले सभी पदाधिकारियों, सहयोगी सदस्यों एवं विशेष रूप से उज्जैन में 2020 कोरोना लॉकडाउन में 68 दिनों तक निरंतर उज्जयनी सेवा समिति के 15000 निशुल्क भोजन पैकेट वितरण की सहयोगी संस्थाओं का सम्मान करने हेतु 14 अप्रैल शाम को उज्जैन में एक सम्मान समारोह का आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी श्री शांति स्वरूप जी महाराज के पावन सानिध्य में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री माखन सिंह जी अध्यक्ष सिंहस्थ मेला समिति मध्यप्रदेश करेंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री उषा ठाकुर कैबिनेट मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेश शासन, कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री मोहन यादव जी उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन, कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. सत्यनारायण जटिया पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्री अनिल जी फिरोजिया सांसद उज्जैन, श्री पारस जैन विधायक श्री मुकेश टटवाल महापौर उज्जैन, श्रीमती कमला कुंवर देवड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जैन, श्री अनिल कुमार पूर्व डीजी लोकायुक्त, पंडित श्री आशीष गुरु पुजारी महाकालेश्वर मंदिर, पंडित श्री अशोक जी भट्ट मुख्य पुजारी श्री गणेश मंदिर स्वजराना, पंडित श्री भोले जी मुख्य पुजारी मैहर माता मंदिर मैहर, उज्जयनी सेवा समिति के संरक्षक श्री एम पी मानसिंगका सुप्रसिद्ध उद्योगपति, मार्गदर्शक श्री जगदीश जी अग्रवाल उज्जैन विकास प्राधिकरण पूर्व अध्यक्ष, मार्गदर्शक श्री ईश्वर पटेल अध्यक्ष वनवासी कल्याण परिषद उज्जैन उपस्थित रहेंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे