उज्जैन पंचक्रोशी यात्रियों की सेवा में सिंधी समाज जुट गया है। इसमें यात्रियों और श्रद्धालुओं को चाय-नाश्ता और भोजन के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर दवाइयों की उपलब्धता भी करवाई जाएगी। सिंधी समाज ने शिविर में पंचक्रोशी यात्रियों के इलाज और निःशुल्क परीक्षण की व्यवस्था की है। डॉ. जितेंद्र जेठवानी सेवाएं देते हुए दवाइयों का वितरण करेंगे। इसमें मुख्य रूप से काम आने वाली दवाई पेन किलर, ओआरएस, पैरों की मालिश का जेल व अन्य सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध रहेगी। जानकारी देते हुए समाजसेवी गोपाल बलवानी ने बताया संपूर्ण सिंधी समाज सेवा कार्य में गुरुवार से जुट गया है। सिंधी समाज ने पंचक्रोशी मार्ग पर न्यू सेंटपॉल स्कूल के सामने 75,000 स्क्वेयर फीट जमीन पर यात्रियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं को छाछ व नाश्ते के साथ ही भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की है। यह सेवा कार्य 15 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसमें पंचकोशी यात्रा में शामिल होने वाले प्रत्येक श्रद्धालु अभिमंत्रित रुद्राक्ष की मालाओं का वितरण पंचकोशी यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को 5000 रुद्राक्ष की अभिमंत्रित मालाओं का वितरण भी किया जाएगा। जिन्हें श्री हाटकेश्वर मंदिर पर हुए पूजन-अर्चन के दौरान महामृत्युंजय जाप कर अभिमंत्रित किया गया था। गर्मी से राहत के लिए फव्वारे, भजन संध्या भी की पेयजल, नाश्ते और भोजन की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम मे संतोष लालवानी, नरेश धनवानी, रमेश समदानी, रमेश राजपाल, दौलत खेमचंदानी, मोहन वासवानी, किशन भाटिया, प्रताप रोहरा, महेश गंगवानी सहित समाजजन व्यवस्थाओं को के लिए फव्वारे लगाए गए हैं। संभालने में जुट गए हैं। पंचक्रोशी यात्रियों की सेवार्थ लगाया जा रहे इस पंडाल में श्रद्धालुओं को तपती दोपहरी के कष्ट से राहत देने भजन संध्या का आयोजन भी होगा।
2023-04-14