उज्जैन माधव क्लब के चुनाव में बंटू कल वाडिया 252 मत से जीते पुनः बने सचिव कल वाडिया टोटल मत 416 और प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अग्रवाल को 164 मत मिले

Listen to this article

उज्जैन श्री माधव क्लब के प्रतिष्ठित चुनाव में रविवार को क्लब स्थल पर मतदान हुआ। इसमें करीब पांच घंटे तक चले मतदान में क्लब के करीब 623 में से 581 सदस्यों ने शाम 6.30 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें से एक मत निरस्त हो गया। प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में एक गुट के समर्थित सदस्य देवास रोड स्थित एक होटल में दोपहर में एकत्रित हुए और यहां से एक साथ वाहनों से माधव क्लब पहुंचे। उसके बाद दोपहर 2 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो कि देर शाम तक चला। उसके बाद रात करीब 9 बजे चुनाव अधिकारियों ने मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किए। इसमें सचिव पद पर बंटू कलवाड़िया ने जीत दर्ज की। उन्हें 416 वोट मिले। दूसरे प्रत्याशी संतोष अग्रवाल को केवल 164 वोट से ही संतुष्ट होना पड़ा और हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से बंटू कलवाड़िया 252 वोटों से जीत गए। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी को समर्थकों ने पुष्पमाला पहनाई और जीत का जश्न मनाया और आतिशबाजी की गई। ध्यान रहे कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही सचिव पद प्रत्याशी पूर्व सचिव व समाजसेवी शैलेष बंटू कलवाड़िया व संतोष अग्रवाल सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने सदस्यों के साथ में मीटिंग की और डोर-डोर जाकर संपर्क भी किया था। चुनाव नजदीक आते ही बंटू कलवाड़िया और उनकी टीम सक्रिय हो गई। जिसके बाद बंटू कलवाड़िया का पलड़ा भारी हो गया। परिणाम भी इसके अनुरूप सामने इस बार भी माधव क्लब हित में काम करूंगा – कलवाड़िया कलवाड़िया ने कहा कि मेरे दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को देखकर सदस्यों ने मुझे फिर से मौका दिया है। मैं सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और क्लब हित में कार्य करूंगा। आए हैं। इसमें कलवाड़िया ने अग्रवाल को वोट 252 वोट से हराकर जीत दर्ज की है। वे दूसरी बार सचिव बने हैं। सचिव पद का कार्यकाल दो साल का रहता है। निर्वाचित होने के बाद क्लब परिसर में बंटू कलवाड़िया का स्वागत क्लब सदस्य आशीष उपाध्याय एडवोकेट, कैलाश माहेश्वरी, विजय मूंदडा, लाला भंडारी, विनोद बरबोटा, मनोज जैन आदि ने किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे