*उज्जैन पुलिस/प्रशासन, नगरनिगम व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियो के अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही लगातार जारी* *थाना महाकाल क्षेत्र के एक बदमाश के अवैध अतिक्रमण जिनकी अनुमानित कीमत दस लाख रू ( 10,00,000 रू) को किया जमींदोज आरोपी के विरुद्ध पूर्व में आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध*।

Listen to this article

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद* के मार्गदर्शन में पुलिस बल,नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में अवैध गतिविधियां जैसे शराब परिवहन/ निर्माण,जुआ सट्टा, गंभीर अपराध करने वाले व शहर में दहशत फैलाने वाले गुंडे/बदमाशों/आरोपियों के अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही अभियान स्तर पर जारी है। इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक (अनुभाग कोतवाली) *श्री ओ.पी मिश्रा* , नगर पुलिस अधीक्षक (अनुभाग माधव नगर) *श्री सचिन परते* के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी इंचार्ज महाकाल *श्री जयंत डामोर* की उपस्थिति में आज *दिनांक 19/03/23* को थाना महाकाल क्षेत्र में रहने वाले एक गुंडे/बदमाश द्वारा क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही करते हुए उज्जैन पुलिस, प्रशासन, राजस्व विभाग एवं नगर निगम टीम उज्जैन की टीम द्वारा एक आरोपी के अवैध अतिक्रमण जिसकी *कुल अनुमानित कीमत 10,00,000रु (दस लाख रुपए)* को जमींदोज किया गया ।
*आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड*
*आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना महाकाल* पर मारपीट, गाली गलौच, गृह अतिचार, गृह भेदन, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, सट्टा अधीनियम, एनडीपीएस एक्ट, हत्या का प्रयास जैसी धाराओं में *कुल 08* प्रकरण दर्ज है।
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी खाराकुआ श्री एन बी सिंह परिहार , थाना प्रभारी कोतवाली श्री राजवीर सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी इंचार्ज महाकाल श्री जयंत डामोर , उनि ऋतु सिकरवार, उनि भारती डावर मय थाना बल के तथा उपस्थित बल की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे