*बूथ सशक्तिकरण अभियान नगर के सभी नेता बूथों पर* नगर के 54 वार्डों के 94 शक्तिकेन्द्रों पर 101 बूथ विस्तारक पंहुंचे*नगर के 54 वार्डों को 94 शक्तिकेन्द्र में बांटा गया है*

Listen to this article

उज्जैन भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे बूथ विस्तारक अभियान के तहत बूथों को सशक्त करने का उद्देश्य लेकर एक लक्ष्य बनाकर नगर के समस्त भाजपाई मतदान केंद्रों पर बूथ समिति का सत्यापन कर रहे हैं l प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लगातार 14 मार्च से 26 मार्च तक 10 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में नगर के समस्त मतदान केंद्रों की समितियों का सत्यापन, संशोधन, की वोटर निर्माण, हितग्राही योजनाओं से लोगों को जोड़ते हुए अंत्योदय एवं आम जन के कल्याण की मंशा से नगर के नेतागण बूथों पर सक्रिय हो रहे हैंl
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने बताया कि नगर के सभी 483 मतदान केंद्रों की समितियों का वेरीफिकेशन पूर्णरूपेण डिजिटलाइजेशन के माध्यम से किया जा रहा है l जिले के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने मतदान केंद्रों को सशक्त और व्यवस्थित कर रहे हैंl बूथ में रहने वाला कार्यकर्ता संगठन की रीति नीति और सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से जुड़ सके उसका सीधा संवाद जिले और प्रदेश नेतृत्व से हो सके इस निमित्त डाटा कलेक्शन का काम जोरों पर है l बूथ विस्तार अभियान के प्रभारी श्री सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि उज्जैन नगर के 54 वार्डों को 94 शक्तिकेन्द्र में बांटा गया है शक्तिकेन्द्रों पर 101 विस्तारक बूथ सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहें है प्रत्येक विस्तारक के कार्य क्षेत्र में 4 से 5 बूथ रहेंगे । यह विस्तारक 14 मार्च से बूथों पर रह कर कार्य कर रहे हैं जो कि 26 मार्च तक कार्य को संपादित करेंगे । साथ ही संभाग के प्रभारी श्री आलोक शर्मा व जिला प्रभारी श्रीमती संगीता सोनी द्वारा अभियान के निमित्त प्रवास निरंतर चल रहा है । अभियान में नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक श्री पारस जैन, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री राजेन्द्र भारती, वीरेंद्र कावड़िया सहित वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में कार्य कर रहें हैं ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे