उज्जैन भगवान श्री महाकाल के नित्य पूजन हेतु भक्त ने अर्पित किया, गाय के दूघ से बना 21 लीटर शुद्ध घी

Listen to this article

हैदराबाद, आंध्र-प्रदेश से पधारे श्रद्धालू श्री कृष्णा एम. रमेला ने भगवान श्री महाकाल के नित्य पूजन हेतु गाय के दूध से बना 21 लीटर शुद्ध घी मंदिर को अर्पित किया जिसे कोठार शाखा में जमा कर विधिवत रसीद प्रदान की गई
. इसी क्रम में बड़ौदा के श्रद्धालु श्री दिलीप भाई पटेल ने TVS क. का अत्याधुनिक मेकैनिकल की-बोर्ड प्रदान किया.
अनेक श्रद्धालुजन बच्चोँ के जन्म दिवस, मैरिज एनिर्वसरी आदि शुभ प्रसंगों, पूर्वजों की पुण्यतिथि आदि पर मंदिर अन्नक्षेत्र ( एक दिन अथवा अधिक दिनों हेतु श्रद्धालु भोजन व्यवस्था), गौशाला ( गौ-माता, गोवंश हेतु हरी घाँस, चारे आदि की व्यवस्था ) निःशुल्क आवासीय वैदिक प्रशिक्षण एवम शोध संस्थान आदि में मुक्त हस्त से दान करते हैं. इससे सम्बंधित जानकारी मंदिर कार्यालय के दूरभाष क्रमांक : 0734 – 2551295 से प्राप्त की जा सकती है.

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे