परम पूज्य सरसंघचालक जीके उद्धार अनुसार हो रहे हैं स्वप्न साकार

Listen to this article

उज्जैन विद्या भारती मालवा अपने बहुउद्देशीय भवन सम्राट विक्रमादित्य भवन के लोकार्पण की वर्षगांठ मनाने जा रही है, उल्लेखनीय है कि विद्या भारती मालवा के प्रांतीय प्रशिक्षण, शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र एवं प्रांतीय कार्यालय का निर्माण किया गया था जिसका लोकार्पण 22 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूज्य सरसंघचालक मा. डॉ. मोहनराव जी भागवत के द्वारा किया गया था उनके उद्गार अनुसार सम्राट विक्रमादित्य भवन में बैठक / कार्यशाला/प्रशिक्षण की गतिविधियां प्रारंभ होकर विद्या भारती अपने लक्ष्य के अनुरूप भवन का उपयोग करने लग गई है! विद्या भारती मालवा के प्रांतीय कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार सम्राट विक्रमादित्य भवन, के लोकार्पण कार्यक्रम की वर्षगांठ को लेकर मालवा प्रांत के सभी विद्यालय सोशल मीडिया के माध्यम से जनसमाज तक सन्देश प्रसारित करेंगे। नई शिक्षा नीति के अनुरूप सुचारू शिक्षण कार्य हो और उस हेतु शिक्षक/शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण हो इस दृष्टि से प्रांतीय पूर्णकालिकों की कार्यशाला, स्थानीय समितियों के चयनित सचिवों की कार्यशाला, नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र प्रांतीय समिति की बैठक आदि गतिविधि सम्पन हो गई है और इस सत्र में सम्राट विक्रमादित्य भवन पर लगभग 213 दिवस पर प्रशिक्षण / कार्यशाला/ बैठके आयोजित करने की योजना बनाई गई है। लोकार्पण के समय प.पू. सरसंघचालक जी द्वारा सन्देश दिया गया था कि इस बहुउद्देशीय भवन का विविध गतिविधियों में उपयोग होता रहे इसी अनुरूप सम्राट विक्रमादित्य भवन पर अन्य शैक्षिक एवं सामाजिक गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा सकेगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे