विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन विश्वविद्यालय के सत्ताईसवें दीक्षान्त समारोह का आयोजन दिनांक 22 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा को उज्जैन में

Listen to this article

पात्र अभ्यर्थियों के पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 15 मार्च 2023 रहेगी
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का 27 वाँ दीक्षान्त समारोह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा तदनुसार दिनांक 22 मार्च, 2023 को सम्पन्न होगा। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस समारोह में वर्ष 2022 के पीएच. डी. एवं डी. लिट. उपाधि धारकों (01 जनवरी, 2022 से 31 दिसम्बर, 2022) को उपाधि, तथा वर्ष 2022 की स्नातक परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को केवल स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। वर्ष 2022 की स्नातकोत्तर परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को उपाधियाँ एवं विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे।
यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. प्रशांत पुराणिक ने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे दीक्षान्त समारोह में पंजीकृत होकर अपनी उपाधि / पदक प्राप्त करें। विद्यार्थी एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से पंजीयन शुल्क रू. 500/- के साथ पंजीकरण कराएं। पीएच.डी. / डी. लिट उपाधि धारक पंजीयन शुल्क के अतिरिक्त उपाधि शुल्क रू. 400/- जमा करायें। पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 15 मार्च 2023 है। दीक्षान्त समारोह से संबंधित जानकारी एवं पात्र अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे