उज्जैन दक्षिण विधानसभा में वार्ड 37, 46 व उत्तर विधानसभा में वार्ड 11, 15 में निकली विकास यात्रा*जनता के बीच कैबिनेट मंत्री ने बताया किस प्रकार हुआ दक्षिण विधानसभा में विकास का काम*

Listen to this article

उज्जैन . विष्णुपुरा वार्ड क्रमांक 37 से आज दक्षिण विधानसभा की विकास यात्रा शुरू हुई इस विकास यात्रा का जनता ने जगह-जगह स्वागत किया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव ने जनता को बताया किस प्रकार दक्षिण विधानसभा में विकास के करोड़ों रुपए के काम पिछले 3 साल में हुए हैं ।
आज दक्षिण विधानसभा की विकास यात्रा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में विष्णुपुरा से शुरू हुई विष्णुपुरा से लेकर तीन बत्ती चौराहे तक अनेक स्थानों पर मंच लगाकर क्षेत्र की जनता ने मंत्री डॉ यादव एवं विकास यात्रा में निकले कार्यकर्ताओं का स्वागत किया इस दौरान निराकरण शिविर में कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया दक्षिण विधानसभा में शिक्षा रोजगार पेयजल सड़क एवं कई प्रकार के विकास के काम हुए हैं और अभी उसका क्रम लगातार जारी है वहीं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी हमने पिछले 3 सालों में वार्डों में शिविर लगा लगा कर दिलवाया वह आयुष्मान योजना हो या लाडली लक्ष्मी या फिर सं बल योजना हो हर योजना का लाभ दिलाने में हमारी सरकार और कार्यकर्ताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी है इसी के चलते आज हम फिर जनता के बीच विकास यात्रा लेकर निकले हैं और यदि कोई काम रह गए तो उसे भी पूरा करवाने का हमारा पूरा प्रयत्न रहेगा . विकास यात्रा विष्णुपुरा से प्रकाश नगर तीन बत्ती चौराहा से होती हुई सिंधी कॉलोनी चौराहा पहुंची यहां से वार्ड क्रमांक 46 में शास्त्री नगर एवं अन्य क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली गई जिसका स्वागत जगह-जगह हुआ |
उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा विधायक श्री पारस जैन के नेतृत्व में वार्ड क्र 15 में गणेश चौराहा, बुधवारीया से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए गीता कालोनी स्थित गुरुद्वारा में विकास शिविर आयोजित किया गया । शिविर में आमजन की समस्याओं का समाधान किया गया । विकास यात्रा वार्ड 11 में जैन मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए जूना सोमवारिया में समाप्त हुई । विकास यात्रा में महापौर श्री मुकेश तटवाल, श्रीमती कलावती यादव, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री राजेन्द्र भारती, श्री सनवर पटेल, श्री अशोक प्रजापत, श्री सुरेंद्र सांखला, श्री सोनू गेहलोद, श्री जयसिंह दरबार, यात्रा प्रभारी महामंत्री संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया, जगदीश पांचाल, प्रभुलाल जाटवा, जोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर पार्षद कैलाश प्रजापत मंडल अध्यक्ष राजकुमार बंसीवाल, जितेंद्र कुमावत सहित अनेक कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे