5 जनवरी को प्रांतीय बैठक में बनेगी भोपाल घेरने की रणनीति*

Listen to this article

उज्जैन – पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन द्वारा उज्जैन में किए गए महाकुंभ और विशाल रैली मैं कर्मचारियों द्वारा दिखाए गए आक्रोश के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने 5 जनवरी को भोपाल में प्रदेश स्तरीय विशाल प्रदर्शन की घोषणा कर दीहै!
बाबा महाकाल की नगरी से किया गया उद्घोष अब एक विशाल आंदोलन का स्वरूप लेकर 5 फरवरी को कर्मचारियों द्वारा भोपाल में जंगी प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है
यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं उज्जैन महाकुंभ आयोजन समिति के प्रमुख शेख मोहम्मद हनीफ ने बताया कि 15 जनवरी को भोपाल के गांधी भवन में प्रांतीय बैठक आयोजित कर देशभर के पेंशन विहीन कर्मचारियों द्वारा बड़े आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया की अध्यक्षता में आयोजित प्रांतीय बैठक में प्रांतीय संयोजक महिला मोर्चा सुषमा खेमसरा, वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद हनीफ , संभागीय अध्यक्ष कमल देथलिया संभागीय संयोजक सीबी सिंह उज्जैन जिला संयोजक मनोहर दांगी, जिलाध्यक्ष गोकुल नागदिया, वीरेंद्र दाभाड़े उज्जैन, राजेश रघुवंशी घटिया, आत्माराम सरवटे बड़नगर ओम प्रकाश जोशी तराना पूरालाल गुजराती नागदा ओम प्रकाश पाटीदार खाचरोद विनोद जैन महिदपुर सलीम नागौरी प्रदीप सिंह परिहार सुनील नामदेव किशोर हीरावत सदाशिव रावल, पवन देथलिया प्रेम नारायण कटारिया अनिल वर्मा, विकास शर्मा कन्हैया लाल सोलंकी बद्रीलाल गामी सहित संभाग के शाजापुर से आत्माराम गुर्जर दिनेश पालीवाल आगर से मनोज दुबे भरत जाटव,दिनेश मेहता,गोपाल पाटीदार, रतलाम से शैतान सिंह राठौड़ नईम पठान मंदसौर से राकेश वर्मा चंद्रप्रकाश जैन ईश्वर फरकिया भंवर सिंह पवार देवास से वारिस अली हजारीलाल चौहान प्रांतीय बैठक में सम्मिलित होंगे।
हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा पहली कैबिनेट में पुरानी पेंशन बहाल करने से कर्मचारियों में उत्साह की लहर है मध्य प्रदेश के कर्मचारियों में भी एक उम्मीद जगी है, संघर्ष करने से सफलता निश्चित मिलेगी यह विश्वास दृड हुआ है ऐसी परिस्थिति में 5 फरवरी को भोपाल में विशाल आंदोलन होने की संभावना है

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे