हरिद्वार मैं 14 जनवरी शनिवार को गुरु मां के सानिध्य में संकल्प लिया है कि साध्वी महाशक्ति अखाड़े का शंखनाद हुआ

Listen to this article

महाकाल मानव सेवा के राष्ट्र अध्यक्ष साध्वी कंचन गिरी महाराज एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामण्डलेश्वर सरोजनी गिरी महाराज जूना अखाड़ा हरिद्वार मे दिनांक 14.01.2023 शनीवार को 200 साध्वयों के साथ हर की पौड़ी समय 11 बजे सुबह सभी हर की पौड़ी पर संकल्प लेते हुए साध्वीयों को आत्म समान से जीने का अधिकार साध्वीयों अपने आप असुरक्षित न समझे अगर किसी भी साध्वी को परेशानी है वो हमारे अखाड़े में अपनी परेशानी रख सकती है। जिसका समय रहते सुनाई करेंगे व निर्वाण कराया जाएगा। जोकि आज तक बहुत सारी साध्वीयां पीडित है और उनके सिर पर कोई छत्र छाया नहीं है। उनकी रक्षा सुरक्षा के लिए शंकनाथ किया जा रहा है। अखाड़े होने के बावजूद भी साध्वीयों की कोई सुनावाई नही है काफी लम्बे समय से बहुत पीडित साध्वीयों गुहार लगा रही है कि हमारा कोई माई बाप नहीं। उनकी पीडा देखते हुए हमें स्वयं संकल्प लिया कि साध्वी अखाड़ा होना चाहिए भिक्षा मांगकर भी हम इन की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। हमारी सभी लोगों से अपील है की आप साध्वी अखाड़े का समर्थन करें। यह जानकारी गुरु मा कंचन गिरि ने दी

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे