*उज्जैन पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक जारीथाना नीलगंगा, चिमनगंज, जीवाजीगंज द्वारा पृथक–पृथक रूप से कार्यवाही कर कुल 04 आरोपियों एवं 01 बाल अपचारी को स्मैक पाउडर की तस्करी करते किया गिरफ्तार*संयुक्त रूप से जप्त मश्रुका कुल -133.36 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती लगभग -8,46,580 (आठ लाख छयालिस हजार पॉच सौ अस्सी) रूपए का मश्रुका बरामद।

Listen to this article

पुलिस अधीक्षक उज्ल* द्वारा उज्जैन करने वाले अभियुक्तो की धर-पकड़ कर उचित कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद* , (अनुभाग) नगर पुलिस अधीक्षक एव क्राईम प्रभारी *श्री विनोद कुमार मीणा* अनुभाग ,नगर पुलिस अधीक्षक *श्री सचिन परते* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज *श्री जितेन्द्र भास्कर* थाना प्रभारी जीवाजीगंज *श्री गगन बादल* , थाना प्रभारी नीलगंगा *श्री तरुण कुरील* व क्राईम ब्रांच/ सायबर सैल प्रभारी *उनि प्रतीक यादव* के नेतृत्व में प्रथक प्रथक थाना क्षेत्रो की टीम द्वारा 04 आरोपीयो व 01 बाल अपचारी बालिका को संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से 133.36 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती लगभग 8,46,580 रू (आठ लाख छयालिस हजार पॉच सौ अस्सी रू) की तस्करी करते पाए जाने पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
*घटनाओ का संक्षिप्त विवरण*
थाना चिमनगंज पर दिनांक 12.01.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की *कानीपुरा पुलिया के पास, का रोड़ उज्जैन* तरफ दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक विक्रय करने की फिराक में खड़े है।
थाना जीवाजीगंज पर दिनांक 12.01.23 को सूचना प्राप्त हुई की *वाल्मीकि धाम, कब्रिस्तान के पास एक व्यक्ति स्मार्ट पाउडर* किसी अन्य तस्कर को देने के लिए खड़ा है।
थाना नीलगंगा पर दिनांक 12.01.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की *पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सांवरा खेड़ी उज्जैन* के पास दो महिलाएं अवैध रूप से स्मैक पाउडर के टोकन बेचने की फिराक में खड़ी है।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त सुचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए एवम् गठित टीम को मुखबीर द्वारा बताये स्थान कानीपुरा पुलिया के पास कानीपुरा रोड़ पर रवाना किया गया। उक्त स्थान पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये अनुसार दो व्यक्ति दिखे जिन्हे रोकने का प्रयास करने पर वह भागने लगे जिन्हें घेराबंदी से पकड़ा गया व जामा तालाशी लेने पर प्रथम आरोपी के पास लगभग 25.15 ग्राम व द्वितीय आरोपी के पास से लगभग 23.71 ग्राम स्मैक पाउडर कुल कीमती लगभग 1,46,580/- (एक लाख छयालिस हजार पांच सौ अस्सी रूपए) मिला। जिन्हें विधिवत रूप से जप्त कर *अपराध क्रमांक 43/23 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध* कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार थाना जीवाजीगंज द्वारा टीम व क्राईम ब्रांच के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए बाल्मिकी धाम कब्रिस्तान के पास से एक आरोपी को दविश देकर पकडा जिसकी जामा तालाशी लेने पर आरोपी के पास लगभग 24.50 ग्राम स्मैक पाउडर कुल कीमती लगभग 1,00,000 /- (एक लाख रूपए ) मिला। जिन्हें विधिवत रूप से जप्त कर *अपराध क्रमांक 13/23 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पंजीबद्ध* कर विवेचना में लिया गया इसी प्रकार थाना नीलगंगा द्वारा टीम व क्राईम ब्रांच के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सावरा खेडी उज्जैन से एक आरोपिया व एक अपचारी बालिका को दविश देकर पकडा जिसकी जामा तालाशी लेने पर आरोपी के पास लगभग 60.ग्राम स्मैक पाउडर, दो मोबाईल कुल कीमती लगभग 6,00,000/- (छः लाख रूपए ) मिला। जिन्हें विधिवत रूप से जप्त कर *अपराध क्रमांक 23/23 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*गिरफ्तार आरोपीगण*
थाना चिमनगंज– 02 आरोपी
थाना जीवाजीगंज –01आरोपी
थाना नीलगंगा –01आरोपिया,01 बाल अपचारी(बालिका)
*जप्तशुदा माल मश्रुका*
थाना चिमनगंज से कुल 48.86 ग्राम कीमती – 1,46,580 रूपए ।
थाना जीवाजीगंज से कुल 24.50 ग्राम कीमती – 1,00,000 रूपए ।
थाना नीलगंगा – से आरोपी – 02 (एक आरोपिया. एक बाल अपचारी बालिका) कुल 60.00 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती – 6,00,000 रूपए।
*कुल मश्रुका कीमती लगभग 8,46,580 रू का संयुक्त रूप से आरोपियों से जप्त किया गया*।
*सराहनीय भूमिका*
*क्राईम टीम* -उनि प्रतीक यादव,
प्रआर कुलदीप भारद्वाज,प्रआर कृपाशंकर ,प्रआर रानी कौशिक,प्रआर ममता पाटीदार,प्रआर राजपालसिंह ,आर कपिल राठौर ,आर बलराम गुर्जर,आर अंकित चौहान, आर अनीस मंसूरी,आर जितेन्द्र पाटीदार, सैनिक सुनिल ठाकुर
*थाना चिमनगंज टीम* –थाना प्रभारी चिमनगंज श्री जितेन्द्र भास्कर, उनि बबलेश कुमार, प्र आर शैलेश योगी, आर 1118 श्यामबरण,आर 1256 बृजभूषण।
*थाना जीवाजीगंज टीम* –निरीक्षक गगन बादल, उनि अंकित बनौधा, प्र.आर. 253 चंद्रपाल, प्र आर. 572 मुकेश मुनिया, आर. 584 मनीष यादव, आर. 1240 श्यामसिंह, आर. 1795 बृजेश।
*थाना नीलगंगा टीम* –निरीक्षक श्री तरुण कुरील, उनि हेमलता सस्ता, आर योगेंद्र, म.सै शोभा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे