उज्जैन / आप सभी लोग अब झोन अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हो चुके हो अब आप लोगों को अपने झोन क्षेत्र के पार्षदों से संबंध में और जनता के काम के लिए और ज्यादा तत्पर रहना होगा जनता के काम जोन कार्यालय पर होना चाहिए उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए मुख्यालय नहीं जाना पड़े । यह बात भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने झोन अध्यक्षों के स्वागत कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहीं। भाजपा संभागीय कार्यालय लोकशक्ति भवन पर आज नगर पालिका निगम के झोन अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए पार्षदों का स्वागत सम्मान किया गया भाजपा सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने बताया इस अवसर नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने कहा यह सब कार्यकर्ताओं के मेहनत की जीत है और आज 5 जोन अध्यक्ष हमारे निर्वाचित हुए यह शहर के पंच परमेश्वर है इन्हें शहर में जनता की सेवा में कोई कमी नहीं रखना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने कहा क्षेत्र के पार्षद के रूप में आपकी जिम्मेदारी जनता ने पहले ही तय कर दी है लेकिन उस जिम्मेदारी में अब और बढ़ोतरी हो गई है आप झोन अध्यक्ष के रूप में अच्छे से कार्य करें इसकी में शुभकामना देता हूं । इस अवसर पर जोन अध्यक्ष निर्वाचित हुए विजय सिंह कुशवाह, सुशील श्रीवास, सुरेंद्र मेहर, पुरुषोत्तम मालवीय, संग्राम सिंह भाटिया का स्वागत नगर पदाधिकारियों और भाजपा नेताओं ने किया । कार्यक्रम में प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र भारती, वीरेंद्र कावड़िया, एवं भाजपा के नगर महामंत्री संजय अग्रवाल सतनारायण खोईवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन नगर जिला महामंत्री विशाल राजोरिया ने किया ।
2023-01-12