तिल चतुर्थी पर चिंतामण गणेश का फलों से अभिषेक पूजन, 56 भोग लगाए

Listen to this article

उज्जैन | माघ मास की तिल चतुर्थी पर मंगलवार को शहर के गणेश मंदिरों में तिल महोत्सव मनाया गया। भगवान को तिल, गुड़ से बने पकवानों का भोग लगाकर महाआरती की गई। भक्तों को महाप्रसादी का वितरण हुआ। भगवान चिंतामन गणेश का श्रृंगार किया। मंगलवार को संकट चतुर्थी तिल चौथ पर बड़ा गणेश मंदिर, अविघ्न विनायक मंदिर, श्री सिद्ध विनायक मंदिर के दरबार में भी बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे। श्री चिंतामन गणेश मंदिर के पुजारी शंकर पुजारी ने बताया कि सुबह 4 बजे चिंतामन गणेश मंदिर के पट खुलने के बाद भगवान श्री गणेश का पंचामृत अभिषेक कर 11 प्रकार के फलों से अभिषेक पूजन कर विशेष श्रृंगार किया। भगवान को तिल, गुड़ से बने पकवानों के साथ ही छप्पन प्रकार के होती हैं। पकवानों का भोग लगाकर आरती की गई। इस बार चिंतामन मंदिर में निर्माण कार्यों के चलते भगवान गणेश को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग नही लगाया। शंकर पुजारी ने बताया कि माघ माह की चतुर्थी पर भगवान को तिल-गुड़ चढ़ाने से मन की चिंताएं दूर

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे