डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 66वीं पुण्यतिथि पर भाजपा अजा मोर्चा नगर (जिला) उज्जैन द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी एवं मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में टावर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबा साहब के विचारों पर चलकर हमें जन-जन की सेवा करना है। महापौर मुकेश टटवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बाबासाहेब सामाजिक समरसता समता के पुरोधा थे बाबा साहब ने विश्व का सबसे उत्तम संविधान लिख कर हर वर्ग को समान रूप से अधिकार दिए हैं आज हम जिस जगह पर वह बाबा साहेब की ही देन है केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर पूर्व महापौर मीना जोनवाल, प्रभुलाल जाटवा, महामंत्री सुनील चावंड, अनिल पुरुषोत्तम मालवीय, सुरेंद्र मेहर, विजय अवाड, सुशीला जाटवा, सुरेखा तवर, शीला मरमट, प्रेमलता आदर्श मकवाना, रुपेश जाटवा, जितेंद्र बिहानिया, रवि परमार,सचिन गोसर, मंडल अध्यक्ष मनोज मालवीय शीतल रावत कमल बिलोनिया अजय बड़ोदिया प्रहलाद मालवीय,रवि बाली,नीतू बाली सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
2022-12-06