उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रांगण में सोमवार 5 से 27 दिसंबर तक अर्थात 23 दिवसीय सुजलाम जल महोत्सव का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत चतुर्वेद- पारायण का आयोजन प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे व दोपहर 3 से 6 बजे तक होगा। आयोजन शामिल होने वैदिक विद्वजन, वेद मूर्ति भारतवर्ष के कोने-कोने से यहां आएंगे प्रशासक संदीप सोनी ने बताया ।

Listen to this article

उज्जैन सुमंगलम् – सुजलाम् जल महोत्सव ‘चतुर्वेद-पारायण’ का आयोजन दिनांक- ५ दिसम्बर से २३ दिसम्बर २०२२ तक विक्रम संवत् २० राक्षस नाम संवत्सर, तिथि- मार्गशीर्ष शुक्ल त्रयोदशी से पौष शुक्ल पकमी तक दिनांक ५ मे १२ दिसम्बर २०२२ (मार्गशीर्ष शुल्क त्रयोदशी से पोष कृपा तक शाखा दिनांक १२ से १७ दिसम्बर २०२२ पौष कृष्ण चतुर्थी से पोषकृष्ण नवमी तक दिनांक मे २२ दिसम्बर २०१२ (सेष कृष्ण चतुर्दशीक दिनांक २३ से २० दिसम्बर २०२२ (अमावस्या में शुक्तपदी आयोजक:- श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिति एवं महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रांगण में चतुर्वेद पारायण सहयोगी संस्था मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद्

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे