*देश के संवैधानिक पदों पर आरक्षण ना होते हुए भी मोदी जी अजा वर्ग को दिया सम्मान – *सांसद भोला सिह –

Listen to this article

*देश के संवैधानिक पदों पर आरक्षण ना होते हुए भी मोदी जी अजा वर्ग को दिया सम्मान* – *सांसद भोला सिंह*
उज्जैन भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बुलंदशहर से सांसद भोला सिंह द्वारा बस्ती संपर्क अभियान के तहत उज्जैन संभाग की बैठक कर बस्ती संपर्क महा अभियान की समीक्षा की, आपने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर 26 नवंबर संविधान दिवस 70 दिवसीय चलने वाले बस्ती संपर्क महा अभियान में मध्यप्रदेश को 15000 बस्तियों में संपर्क का टारगेट है जो हमें किसी भी हालत में पूरा करना है आप सभी जिलाध्यक्ष अपनी अपनी जिला टोली को साथ लेकर अति शीघ्र अपना टारगेट पूरा करें केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी बस्ती के हर घर तक पहुंचाना है। आपने आगे कहा कि देश के संवैधानिक पदों पर आरक्षण ना होने के बावजूद भी मोदी जी ने देश के सर्वोच्च पदों पर अनुसूचित जाति को स्थान देकर अजा वर्ग का सम्मान बढ़ाया है बैठक को पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल ने भी संबोधित किया। बैठक उपरांत
बस्ती संपर्क महा अभियान अंतर्गत अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में छात्रों से संवाद किया एवं उनकी समस्याएं जानी छात्रों द्वारा छात्रावास में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने, लाइब्रेरी,कोचिंग क्लास की मांग की गई जिसे सांसद श्री भोला सिंह द्वारा अति शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया ।
इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूरज केरो पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय, पूर्व महापौर मीना जोनवाल, भगवान परमार,भगवती शिंदे, डॉ प्रभुलाल जाटवा, शैलेश गिरजे मंचासीन थे । बैठक में संभाग के जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी जिला टोली एवं मंडल अध्यक्ष सम्मिलित हुए बैठक का संचालन मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय एवं आभार महामंत्री सुनील चावण्ड ने माना।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे