स्वामी श्री परमानंद सरस्वती जी ने किए दर्शन गुजरात, राजकोट से पधारे स्वामी श्री परमानन्द सरस्वती जी ने भगवान श्री महाकाल का पूजन अर्चन किया तथा विश्व शान्ति व प्राणी मात्र के कल्याण की कामना की . मंदिर अधिकारी आर. के. तिवारी, नायब तहसीलदार श्री रामलालजी मुनिया, श्री आशीष दुबे, श्री उमेशजी पंड्या ने स्वामीजी से आशीर्वाद प्राप्त किया व मंदिर समिति की ओर से स्वामीजी को दुपट्टा, प्रसाद व भगवान श्री महाकाल की तस्वीर भेँट की. स्वामीजी में महानिर्रवाणी अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरी जी महाराज से सौजन्य भेँट की. स्वामीजी ने “”महाकाल लोक”” का भ्रमण कर भूरी- भूरी प्रशंसा की व कहा कि श्री महाकाल लोक के अन्य फेज के शीघ्र पूर्ण होने का हमे इंतजार रहेगा.

Listen to this article

गुजरात, राजकोट से पधारे
स्वामी श्री परमानन्द सरस्वती जी ने भगवान श्री महाकाल का पूजन अर्चन किया तथा विश्व शान्ति व प्राणी मात्र के कल्याण की कामना की . मंदिर अधिकारी आर. के. तिवारी,
नायब तहसीलदार श्री रामलालजी मुनिया, श्री आशीष दुबे, श्री उमेशजी पंड्या ने स्वामीजी से आशीर्वाद प्राप्त किया व मंदिर समिति की ओर से स्वामीजी को दुपट्टा, प्रसाद व भगवान श्री महाकाल की तस्वीर भेँट की. स्वामीजी में महानिर्रवाणी अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरी जी महाराज से सौजन्य भेँट की.
स्वामीजी ने “”महाकाल लोक”” का भ्रमण कर भूरी- भूरी प्रशंसा की व कहा कि श्री महाकाल लोक के अन्य फेज के शीघ्र पूर्ण होने का हमे इंतजार रहेगा.

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे