उज्जैन लायंस क्लब इंटरनेशनल की विशेष सेवा गतिविधि के अंतर्गत 14 नवंबर 2022 सोमवार को विश्व मधुमेह जागरूकता दिवस के अवसर पर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर एक पद यात्रा रैली टावर से आस्था गार्डन दशहरा मैदान तक आयोजित की जा रही हैं जिसने शहर की विभिन्न संस्थाए – आई.एम ए. आर. डी. गार्डो मेडिकल कॉलेज, पाटीदार हॉस्पिटल, एस. एस. गुप्ता हॉस्पिटल देशमुख हॉस्पिटल एवं महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल स्टडीज उज्जैन आदि के सदस्य इस रैली में सम्मिलित होंगे एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल उज्जैन के सभी क्लबों के प्रतिनिधि के रूप में सदस्य उपस्थित होंगे. इस अवसर पर सदस्यों के हाथों में मधुमेह रोग के विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी वाली तख्तियां लेकर समापन स्थल आस्था गार्डन दशहरा मैदान पर पहुंचेंगे एवं रैली के अंतर्गत जनता में मधुमेह संबंधित जानकारी और बचाव विषय में जागरूकता के उद्देष्य से पेम्पलेट पर्चे का वितरण रैली मार्ग पर किया जायेगा । इस अवसर पर आस्था गार्डन में निःशुल्क शिविर द्वारा मधुमेह जाँच एवं दवाइयों का वितरण किया भी किया जायेगा।
अवसर पर समस्त क्लब सदस्यों के साथ लायन अजय गुप्ता डिस्ट्रिक्ट गर्वनर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन भगवान दास एरन, लायन आनंदकांत भट्ट, लायन बलवीर सिंह साहनी, लायन आर.जी. पाठक, लायन डॉ विजय गर्ग, लायन सुधीर गवारीकर, लायन सतिन्द्रकौर सलूजा समन्वयक लायंस आफ उज्जैन लायन अजय जसोरिया सह-समन्वयक लायंस ऑफ उज्जैन लायन सुभाष दुबे कार्यक्रम संयोजक लायन प्रवीण वषिष्छ डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डायबिटीज लायन गिरीश जायसवाल, रीजन चेयरपर्सन लायन धर्मेन्द्र सराफ, लायन संतोष अग्रवाल, लायन शैलेष सोनी, जोन चेयरपर्सन – लायन अनिता गौर, लायन डॉ अनिता चौधरी, लायन गरूदीप सैनी, लायन बत्सला शर्मा, लायन रिषी राज अरोरा, लायन श्याम आचार्य, लायन समता दाता, लायन जे.पी पंचारिया, लायन डॉ रश्मि श्रीवास्तव, एवं अन्य लायन साथी लायन भरत जैन, लायन सुशील पोरवाल, लायन अचल लिगा, सभी ने शहर के नागरिको से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इस निःशुल्क शिविर का लाभ प्राप्त करे ।
2022-11-11