पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा शहर में अवैध रूप से मादक पदार्थ क्रय विक्रय एवम् परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) *डॉ इंद्रजीत बाकलवार* व अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद कुमार मीणा* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलगंगा *श्री तरुण कुरील* के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच प्रभारी *श्री संजय यादव* एवम् पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ *लगभग 21 ग्राम मादक पदार्थ (स्मैक), एक मोटर साइकिल, एक मोबाईल कुल कीमती 3,10,000 रूपये* का आरोपी से जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना नीलगंगा पर दिनांक 31.10.22 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि *पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने चाय की गुमटी के पास सावड़ा खेड़ी उज्जैन* पर एक लड़का यामाहा मोटर साईकिल से अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) लेकर आया हैं तथा किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के लिए खड़े है।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त मुखबिर सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया गया एवम् उचित मार्गदर्शन प्राप्त किए जाकर टीम गठित कर तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान *पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने चाय की गुमटी के पास सावड़ा खेड़ी उज्जैन* पर रवाना किया गया जहां देखा कि एक लड़का मुखबिर द्वारा बताए हुलिए अनुसार मोटर साईकिल के साथ खड़े होकर किसी अन्य व्यक्ति के आने का इंतजार कर रहा है व पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा। जिसे तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया व तलाशी लेते उक्त आरोपी के पास से *कुल 21 ग्राम मादक पदार्थ (स्मैक)* एवम् मोटर साईकिल के कागज पूछते नहीं होना पाया गया जिसे आरोपी से विधिवत् जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पश्चात् थाना नीलगंगा पर *अपराध क्रमांक 622/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट* के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*जप्त माल मश्रुका*
21 ग्राम स्मैक कीमती करीब 2,000,00 (दो लाख रु)
एक यामाहा मोटर साईकिल कीमती करीब 1,000,00 (एक लाख रु)
एक वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती करीब 10,000 रू (दस हजार रु)
कुल मश्रुका कीमती 3,10,000 रू (तीन लाख दस हजार रु) का आरोपी से जप्त किया गया।
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी नीलगंगा श्री तरुण कुरील, उनि लक्ष्मण उइके,आर271 योगेंद्र,आर 786 रविन्द्र सेंगर।
क्राईम ब्रांच टीम – उनि संजय यादव, प्र आर कुलदीप, प्रआर रूपेश, प्रआर कृपाशंकर,आर कपिल,आर बलराम, आर अंकित,आर अनीस,आर जितेन्द्र, आर सचिन की सराहनीय भूमिका रही।
2022-11-01