थाना कायथा पुलिस ने किया अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार।आरोपी से 02 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ(गांजा) लगभग 21,000/- (इक्कीस हजार रू) का जप्त।*मादक पदार्थ के तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही सख्त।

Listen to this article

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा शहर में अवैध रूप से मादक पदार्थ क्रय विक्रय एवम् परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* तथा अनु विभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग तराना *श्री राजाराम अवास्या* के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कायथा *श्री प्रदीप सिंह राजपूत* के नेतृत्व में कायथा पुलिस ने एक आरोपी को कुल 02 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ(गांजा) कीमती लगभग 21,000/- (इक्कीस हजार रू) के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना कायथा पर दिनांक 31.10.2022 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि *देवास कायथा आम रोड गैस गोदाम के सामने से* एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लेकर निकलने वाला है।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त मुखबिर सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया गया एवम् उचित मार्गदर्शन प्राप्त किए जाकर टीम गठित कर तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान *देवास कायथा आम रोड गैस गोदाम के सामने* रवाना किया गया जहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिए अनुसार एक व्यक्ति पैदल पैदल आते हुए दिखाई दिया, जोकि पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा जिसे तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया व तलाशी लेते उक्त आरोपी के पास से *कुल 02 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ(गांजा) कीमती लगभग 21,000/- (इक्कीस हजार रू)* का पाया गया, जिसे आरोपी से विधिवत् जब्त कर आरोपी को दिनांक 31.10.22 को गिरफ्तार किया गया पश्चात् थाना कायथा पर *अपराध क्रमांक 203/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट* के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*जप्त माल मश्रुका*
कुल 02 किलो 100 मादक पदार्थ(गांजा) कीमती लगभग 21,000/- (इक्कीस हजार रू) आरोपी से जप्त किया गया।
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी कायथा श्री प्रदीप सिंह राजपूत, उप निरीक्षक हुकुम सिंह सोलंकी ,आरक्षक 1456 तुलसीराम ,सैनिक 181 मागिलाल ,सैनिक 485 राहुल, सैनिक लाखन की सराहनीय भूमिका रही।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे