अन्नकूट व छप्पन भोग महालक्ष्मी मंदिर नई पेठ स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर आकर्षक शृंगार किया गया उज्जैन | नई पेठ स्थित प्राचीन लक्ष्मी मंदिर मैं शुक्रवार को अन्नकूट लगाया लगाया गया। पुजारी राजेश शर्मा ने बताया मंदिर में फूलों की सजावट की तथा रोशनी भी लगाई गई। महालक्ष्मी जी का अभिषेक, पूजन करने के पश्चात आकर्षक शृंगार किया गया तथा 56 तरह के पकवानों का भोग लगाकर अन्नकूट लगाया गया। शाम से रात तक मंदिर में अन्नकूट के दर्शन होंगे।
2022-10-29