उज्जैन पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित।* *शैक्षणिक संस्थाओं में बच्चों को और सार्वजनिक स्थानों पर आम जन को एकत्रित कर नशे से दूर रहने का दिलाया संकल्प।

Listen to this article

*उज्जैन पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित।*
*शैक्षणिक संस्थाओं में बच्चों को और सार्वजनिक स्थानों पर आम जन को एकत्रित कर नशे से दूर रहने का दिलाया संकल्प*।
*नशे से नाता तोड़ आने वाले कल को सुरक्षित करने हेतु दिया संदेश*।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा नशा मुक्ति अभियान में कार्यवाही कर जनसंवाद हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) *डॉ. इंद्रजीत बाकलवार* व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली *श्री अमित सोलंकी* थाना प्रभारी जीवाजीगंज *श्री गगन बादल*,थाना प्रभारी चिमनगंज *श्री जितेंद्र भास्कर* थाना प्रभारी खाराकुआ *श्री लीला सोलंकी* द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में जागरूकता हेतु जनसंवाद किया गया। ऐसे क्षेत्र जहां नशाखोरी की ज्यादा शिकायते प्राप्त होती है वहां थाना प्रभारीगण व बीट प्रभारीयो को भ्रमण कर लोगो को नशा के क्या दुष्परिणाम होते है व कैसे नशा आपके जीवन को बर्बाद करता है शारीरिक रूप से खोखला करता है, के सबंध मे नशा करने के आदी लोगो को चिन्ह्त कर उन्हे व उनके परिजनो के समझाईश दी गई। सभी थाना प्रभारियो को थाना क्षेत्र के ऐसे क्षेत्र जहां पर अधिक मात्रा में शराब/गांजा/अफीम/ब्राउन शुगर आदि जैसे अवैध मादक पदार्थो के परिवहन बिक्री कर रहे अरोपीगणो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जनसंवाद में नशे में लिप्त लोगो व उनके परिजनो को सार्वजनिक स्थल पर नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया गया, साथ ही जनसंवाद में सार्वजनिक स्थल जैसे गली/मोहल्ले/नुक्कड़/चौराहे/स्कूलों पर नागरिकों को नशा करने वाले/परिवहन/बेचने वालो की सूचना संबंधित थाना प्रभारियों और उनके थाने के बीट प्रभारियों को सूचित करने हेतु बताया। नागरिकों को उनके गली/मौहल्ले के बीटअधिकारियों के संपर्क मोबाइल नंबर भी दिये ताकि सूचना अविलंब पुलिस तक पहुंच सके व पुलिस त्वरित कारवाही कर सके। नशा मुक्ति अभियान के साथ स्कूली बच्चों को ट्रैफिक रूल्स एवं हेलमेट पहनने संबंधी नियमों को बताकर जागरूक किया गया। बीट प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र में आने वाले ढाबे एवं होटलों की बारीकी से चेकिंग की गई।
*आम जनता से अपील*
*उज्जैन शहर की आम जनता शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001 पर कोई भी आपराधिक गतिविधि जैसे – जुआ /सट्टा,अवैध शराब बिक्री, समस्त गैरकानूनी गतिविधियों से संबंधित जानकारी दे सकते हैं ।सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत: गुप्त रखा जावेगा*।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे