देश की किसी भी मंडी में मुहूर्त के सौदे के उपलक्ष में इतनी बड़ी संख्या में गौ माताओं को गुड़ का भोग लगाए जाने का यह अवसर पहला होगा अनाज तिलहन व्यवसाई संघ उज्जैन द्वारा 2 दिवस में दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा संघ के अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल ने बताया कि 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अंकपात मार्ग स्थित उत्तर मुखी हनुमान मंदिर के सामने स्थित शीतला माता गौशाला में गौ माता को 56 भोग का भोग लगाया जाएगा साथ ही महाआरती भी की जाएगी। गोविंद खंडेलवाल अध्यक्ष अनाज तिलहन संघ महंत बाल किशन जी दास शीतला माता गौशाला संचालक
50 साल पुरानी परंपरा निभा रहे मंडी कारोबारी मुहूर्त के सौदों में पहली बैलगाड़ का सौदा आज भी शुमार व्यापार उज्जैन 50 साल से ज्यादा पुरानी कृषि उपज मंडी में परंपरा को कायम रखने वाले कारोबारी पैतृक रीति-रिवाजों को अपना रहे हैं। देखा जाए तो मंडी पूर्ण रूप से हाईटेक हो चुकी है। ऑनलाइन सिस्टम चलन में आ गया। लाखों रुपए का टैक्स पाने वाली मंडी अब करोड़ों का राजस्व समेटने लगी है। सुख-सुविधाओं का विस्तार हो गया है। व्यापार भले ही डिजिटल लेकिन त्योहारी परंपरा पुरानी आज भी लुभाती है। अब बैलगाड़ी का युग चला गया, किसान ट्रैक्टर-ट्राली, पिकअप वाहन में अपनी उपज को लादकर बेचने लाते हैं। देखा जाए तो इक्का-दुक्का ही बैलगाड़ी मंडी में आती है लेकिन मुहूर्त के सौदा में बैलगाड़ी की संख्या बढ़ जाती है। व्यापारी भी मुहूर्त का सौदा बैलगाड़ी से शुरू करते हैं। व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल ने बताया सनातन परंपरा में पहले देव पूजो फिर अन्नदाता को पूजो, का निर्वहन किया जाता है। सालभर में एक बार मंडी स्थित रिद्धि-सिद्ध गणेश मंदिर में मुहूर्त के सौदों के पूर्व महाआरती की जाती है। इसके बाद ही सौदों की शुरूआत की जाती है। इस दिन किसान का सम्मान भी व्यापारी पारंपरिक वेशभूषा में करते हैं। पगड़ी, टोपी, कुर्ता-पायजामा इसके अलावा कोई बंडी जॉकेट पहनकर मुहूर्त के सौदों की भागीदारी करते हैं। उज्जैन मंडी सचिव उमेश कुमार शर्मा बसेड़िया ने दीपावली पूर्व संपूर्ण मंडी में सफाई अभियान चलवा कर मंडी को पूर्ण रूप से क्लीन करवाया है। उन्होंने बताया इस दिन आगत अतिथियों का आगमन होगा, ऐसे मंडी में आकर्षक और साफ-सुथरी लगे,
2022-10-25