उज्जैन हिन्दू जनजागृति समिति की द्विदशकपूर्ति के निमित्त उज्जैन में वर्षगांठ समारोह ।कालिदास अकादमी मै कल सांय 5 बजे ।

Listen to this article

उज्जैन – हिन्दू जनजागृति समिति की द्विदशकपूर्ति के उपलक्ष्य में कोठी मार्ग पर स्थित कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन के रामघाट स्थित रामानुज कोट के युवराज श्री माधव प्रप्पन्नाचार्यजी महाराज की वंदनीय उपस्थिती रहेगी । यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2022 को सायं 5:00 बजे आयोजित किया गया है । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया, श्री. श्रीराम काणे इनका हिन्दू राष्ट्र स्थापना के विषय उद्बोधन रखेंगे । हिन्दू धर्मप्रेमी इस कार्यक्रम का लाभ लें, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति ने किया है ।
हिन्दू जनजागृति समिति की स्थापना को नवरात्रि की घटस्थापना के दिन 20 वर्ष पूर्ण हुए हैं । इस निमित्त 31 अगस्त से 8 नवंबर 2022 की अवधि में पूरे देश में हिन्दू राष्ट्र संकल्प अभियान का आयोजन किया गया है । इस अभियान में ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’, ‘हिन्दू धर्म की महानता’, ‘शौर्य जागरण की आवश्यकता’, ‘लव जिहाद’,आदि विविध विषयों पर व्याख्यान, ‘हिन्दू राष्ट्र परिसंवाद’, हिन्दू राष्ट्र जागृति करनेवाली फलकप्रसिद्धि, मंदिर एवं ऐतिहासिक स्थलों की स्वच्छता, महिलाओं के लिए स्वरक्षा प्रशिक्षण उपक्रम, हिन्दू राष्ट्र संगठन सम्मेलन, पथ नाटक, अधिवक्ता बैठक आदि उपक्रम पूरे देश में चलाए जाएंगे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे