उज्जैन को स्वच्छ पर्यटन क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्यटन पुरुस्कार प्राप्त होने पर महापौर का स्वागत* ————————————————- *भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश –

Listen to this article

उज्जैन राष्ट्रीय पर्यटन पुरुस्कार अंतर्गत स्वच्छ पर्यटन के क्षेत्र में पूरे उज्जैन को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में नगर पदाधिकारियों ने महापौर श्री मुकेश जी टटवाल का पुष्पमाला से स्वागत किया।
मिडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार राष्ट्रीय पर्यटन पुरुस्कार अंतर्गत बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को 2022 में स्वच्छ पर्यटन के लिए प्रथम स्थान प्राप्त होने पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने पर नगर पदाधिकारियों ने हर्षोउल्लास से स्वागत किया । इस अवसर पर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि उज्जैन के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि उज्जैन पर्यटन में सबसे स्वच्छ शहर है, आगे भी सम्पूर्ण उज्जैन वासियों से अनुरोध है कि हम सब मिलकर अपने उज्जैन को सदैव स्वच्छ बनाए रखेंगे और यह पुरस्कार उज्जैन की जनता को समर्पित है आप सभी देवतुल्य नागरिकों का आत्मीय आभार । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, मोहन जैसवाल, आनंदसिंह खींची, दिनेश जाटवा, सुभाष डोडिया, विनोद बरबोटा सहित पदाधिकारियों ने स्वागत किया ।
———————————————–
भारतीय जनता पार्टी उज्जैन संभाग के पांच जिलों की प्रबंध समिति (कोर कमेटी) की बैठक स्थानीय होटल अंजुश्री में आयोजित की गई । बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री माननीय श्री शिवप्रकाश जी विशेष रूप से उपस्थित थे ।
उन्होंने जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उज्जैन आगमन, ‘सेवा पखवाड़ा’ व संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री माननीय श्री हितानंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व उज्जैन संभाग प्रभारी माननीय श्री कांतदेव सिंह उपस्थित रहे ।
बैठक में जिला प्रभारी श्रीमती संगीता सोनी, प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा , उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव , इंदरसिंह परमार, सांसद श्री अनिल फिरोजिया , विधायक श्री पारस जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चिंतामणि मालवीय, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री जगदीश विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, अग्रवाल, श्री इकबाल सिंह गांधी, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल उपस्थित रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे