उज्जैन रिदम सांस्कृतिक संस्था दशहरा मैदान पर। गरबे के साथ पुरस्कार भी जीत रहे दर्शक

Listen to this article

उज्जैन रिदम सांस्कृतिक संस्था दशहरा मैदान पर।
गरबे के साथ पुरस्कार भी जीत रहे दर्शक
उज्जैन | गरबा उत्सव के तीसरे दिवस दशहरा मैदान में शहरवासियों ने जमकर गरबा किया और साथ में आकर्षक पुरस्कार भी जीते। रिदम सांस्कृतिक संस्था, अवंतिका यूनिवर्सिटी उज्जैन, आर. के. डेवलपर्स एवं दैनिक भास्कर द्वारा दशहरा मैदान पर आयोजित गरबा उत्सव में बुधवार को काफी भीड़ रही। दर्शकों के लिए फ्री स्टाईल गरबा जोन में एक ओर जहां फैमिली द्वारा आकर्षक गरबा किया जा रहा था वहीं दूसरी और मंच पर सुंदर वेशभूषा में सजी युवतियों द्वारा नई-नई स्टाईल में गरबा प्रस्तुत किया जा रहा था। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पांडाल में विराजित मां दुर्गा की आरती की एवं गरबा आयोजन के दौरान बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट फैमिली, फेस ऑफ डे के लिए चयनित दर्शकों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे