*आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने हेतु उज्जैन पुलिस/प्रशासन सक्रीय पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा सभी वर्ग के गणमान्य नागरिकों/शांति समिति की ली गई बैठक*।

Listen to this article

*आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने हेतु उज्जैन पुलिस/प्रशासन सक्रीय*।
*पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा सभी वर्ग के गणमान्य नागरिकों/शांति समिति की ली गई बैठक*।
*सभी आगामी त्योहारों को सुचारू रूप से मनाने, व्यवस्थित आवागमन बनाए रखने एवं आमजन (दर्शनार्थियो) से संयमित व्यवहार बनाए रखने निर्देश दिए व सभी गणमान्य नागरिकों से लिए गए सुझाव*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में ए.डी.एम *श्री संतोष टैगोर*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *डॉ. इंद्रजीत बाकलबार* सहित वरिष्ठ अधिकारीयों की उपस्थिति में आगामी त्योहारों को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर के सभी वर्ग के समस्त गणमान्य नागरिको/शांति समिति से सुझाव लिए गए ।उक्त बैठक में सभी वर्ग के कुल 50 गणमान्य नागरिक/शांति समिति सदस्य उपस्थित रहे।
साथ ही उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगो से अच्छा व्यवहार रखने, अनुशासन बनाए रखने, साथ ही साथ त्योहारों को सुचारू रूप से मनाने *विशेषकर (नवरात्रि में माता विषर्जन वीवीआईपी आगमन से पूर्व किए जाने )* ,व्यवस्थित आवागमन बनाए रखने के संबध मे निर्देश दिए गए।
सभी वर्ग के गणमान्य नागरिकों से यातायात व्यवस्था, घाट व्यवस्था, माताजी के विसर्जन के संबंध में एवं जुलूस आदि के संबंध में सुझाव लिए गए एवं सुनिश्चित कराया गया कि गणमान्य नागरिकों द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल किया जावेगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे