–श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारीजी, पुरोहितजी ने सभा मंडप में प्राचीन संजा शिला पर गंगा-जमुना की सुंदर रांगोली श्रृंगारित की. बैंगलोर से पधारे श्रद्धालु श्री सी एन कमलानर्सिंहन ने मंदिर अन्नक्षेत्र मे रु 50000 की दान राशि जमा कर विधवत रसीद प्राप्त की. इसी क्रम में बैंगलोर के ही श्री सी एन प्रकाश एवं श्री सी एन श्रीधर ने रु 125000, रु एक लाख पच्चीस हजार रु की राशि दान की.

Listen to this article

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारीजी, पुरोहितजी ने सभा मंडप में प्राचीन संजा शिला पर गंगा-जमुना की सुंदर रांगोली श्रृंगारित की.
अन्य झांकियों में भगवान मन महेश, व बाबा महाकालजी की अन्य झांकियों के साथ ही
विशेष झांकी में :
उमामहेश जी के गोद मे विराजित व पालने में झूलती हुई उमाजी की झाँकी ने सभी क ध्यान आकर्षित किया.
———
श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान का सिलसिला जारी
बैंगलोर से पधारे श्रद्धालु श्री सी एन कमलानर्सिंहन ने मंदिर अन्नक्षेत्र मे रु 50000 की दान राशि जमा कर विधवत रसीद प्राप्त की.
इसी क्रम में बैंगलोर के ही श्री सी एन प्रकाश एवं श्री सी एन श्रीधर ने रु 125000, रु एक लाख पच्चीस हजार रु की राशि दान की.
मंदिर के कार्यालय अधीक्षक श्री उदेनिया ने दानदाताओं को विधिवत रसीद प्रदान कर सभी का सम्मान किया.

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे