आगामी वीवीआईपी आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा ली गई शहर के समस्त होटल संचालको व प्रबंधको की बैठक
*शहर व देहात क्षेत्रो के समस्त होटल / लॉज / गेस्ट हाउस / सराय / मुसाफिर खाना / धर्मशाला संचालक शामिल* ।
*उज्जैन पुलिस को संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग व प्रबंधको को दिये गये सजकता हेतु दिशा निर्देश*
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* , द्वारा ए. डी.एम *श्री संतोष टैगोर*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *डॉ इंद्रजीत बाकलवार*, नगर पुलिस अधीक्षक *श्री ओपी मिश्रा* सहित शहर के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण व थाना प्रभारी गण की उपस्थिति में शहर व देहात के लगभग 180 होटल /लॉज/ गेस्ट हाउस /सराय मुसाफिरखाना/ धर्मशाला/ संचालकों व प्रबंधकों की मीटिंग ली गई व मीटिंग में निर्देशित किया गया कि सर्तकता व सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस के साथ -साथ होटल संचालको व प्रबंधको को भी सजकता दर्शाने की आवश्यकता है ।
*इसी तारतम्य में शहरी/ग्रामीण होटल / लॉज / गेस्ट हाउस / सराय / मुशाफिर खाना / धर्मशाला संचालको को दिशा निर्देश भी दिये गये जो निम्नानुसार है* –
01. होटल /लॉज /धर्मशाला में जो भी यात्रीगण ठहरने हेतु आते हैं उनका पूर्ण (नाम, पता, मो. न., आने जाने का समय, ठहरने का कारण इत्यादि) रजिस्टर में इंद्राज करें तथा जानकारी संबंधित थाने को हार्ड कॉपी सहित रोजाना भेजना सुनिश्चित करें।
02. न्यूनतम 16 कैमरे हाई रिसोल्यूशन क्वालिटी के तथा एक माह की रिकार्डिंग क्षमता वाले डि.वी.आर. लगाई जावें।
03. भवन में कैमरो की स्थापना मुख्य रूप से बाहर की रोड़, पार्किंग स्थल,प्रवेश तथा निर्गम, रेस्टॉरेंट, लॉबी, रिसेप्शन को इस प्रकार से कवर करे जिससे की आगंतुक(आने वाले व्यक्ति) के फोटो / विडियों स्पष्ट रूप से प्राप्त हो सकें।
04. कैमरे ऐसे हो जिसमें रात में भी फोटो / विडियों स्पष्ट हो (नाईट विजन) ई. सी सी टी वी कैमरो का पॉवर बैक अप 24×7 का हो।
05. सीसीटीवी कैमरो का समय समय पर मैनटेनेंस तथा रिपेयरिंग हो जिससे सदैव चालु अवस्था में हो।सामानों को बैगेज स्कैनर द्वारा चेक किये जाने की व्यवस्था करेंगे। कार्यरत समस्त कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे।
06. *फायर सेफ्टी के सभी संसाधन अग्निशमक यंत्र चालू व आवश्यक रूप से उपलब्ध होना अति आवश्यक है ।*
07. प्रवेश काउंटर या ऐसे स्थान पुलिस कंट्रोल रूम शांति दूत हेल्पलाइन नंबर व स्थानीय थाना का फोन नं. बड़े अक्षर में अंकित करेंगे।
08.अतिथि वेब एप्लीकेशन Online City visitor Registration Management System (OCVRMS) का क्रियान्वयन करावे।
09. किसी व्यक्ति की संदिग्धता प्रतित होने पर तत्काल रूप से जानकारी थाना / पुलिस कंट्रोल रूम 07342525253/ शांतिदूत हेल्पलाईन 7049119001 को दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
*आम जनता से अपील*
*उज्जैन शहर की आम जनता से अपील है की किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या किसी संदिग्ध व्यक्ति के आगमन से संबंधित जानकारी शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001 पर दे सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत: गुप्त रखा जावेगा*।
2022-09-23