उज्जैन आज गुरुवार 8 सितंबर को 10 दिवसीय गणेशोत्सव कार्यक्रम प्रेस क्लब तरण ताल पर नवम दिवस के अवसर में गणेश जी की सांध्य आरती के मुख्य अतिथि ग्रामीण एडिशन एपी आकाश जी भूरिया एवं एस डी एम गोविंद दुबे जी थे ।
अतिथि पत्रकारों में प्रसांत ऑजना ब्रजेश परमार रामचंद्र गिरी सचिन सिन्हा डॉ उमेश शर्मा राजेन्द्र शर्मा रवि मडंलोई हरि ओम् राय ने पुजन अर्चना कर श्री गणेश जी की आरती की आरती पंडित श्याम देवेन्द्र पंचोली व अजय तिवारी ने सम्पन्न कराई गई । गणेश उत्सव पर्व राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र जागरण का पर्व है। एडिसनल एसपी आकाश भूरिया जी ।
सम्पूर्ण राष्ट्र में एकता की भावना रहे सर्वत्र सम्रद्धि और हर्ष विद्यामान हो एसडीएम गोविंद दुबे जी।आज के इस आयोजन में सभी अतिथियों का एवम् गणेश उत्सव समिति के सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। समिति सदस्य भुपेंद्र भुतडा देवेन्द्र पुरोहित अपुर्व देवड़ा श्याम भारतीय वरुण पंडिया अभिषेक नागर शिरीष राव मोरे मनीष पांडे धन श्याम शर्मा अजय तिवारी श्याम देवेन्द्र पंचोली दिपक टंडन का स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा, सह सचिव रवि सेन कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारीगण और प्रेस क्लब सदस्य श्री प्रणव नागर डॉ संजय नागर पुष्करण दुबे शादाब अंसारी भुपेंद्र दलाल साब सतीश गोंड जितेंद्र चौहान पवन गिरेवार दिनेश मालवीय मुकेश पांचाल एवम प्रेस क्लब कई सदस्यगण सहित सम्मिलित हुऐ।
2022-09-08