उज्जैन, आज विश्व हिन्दू परिषद् मालवा प्रांत के प्रांत मंत्री श्री सोहन विश्वकर्मा के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधी मंडल पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल से मिलकर 06 सितम्बर को संगठन के कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट का विरोध दर्ज करवाया एवं मांग की गई की दोषियों पर एफ.आई.आर. दर्ज हो यह जानकारी प्रेस क्लब तरण ताल पर मिडिया दी ।

Listen to this article

उज्जैन, आज विश्व हिन्दू परिषद् मालवा प्रांत के प्रांत मंत्री श्री सोहन विश्वकर्मा के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधी मंडल पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल से मिलकर 06 सितम्बर को संगठन के कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट का विरोध दर्ज करवाया एवं मांग की गई की दोषियों पर एफ.आई.आर. दर्ज हो और उनके निलंबन की कार्यवाही की जाये। संगठन द्वारा निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। 1. यह कि बॉलीवूड कलाकार रणवीर द्वारा दिये गये गौ मांस भक्षण का विडियो सार्वजनिक करने का संगठन विरोध करता रहा है। क्योंकि हिन्दू समाज गाय को अपनी गौ-माता मानता है और उसके मांस को खाने का प्रचार प्रसार करने वाले किसी भी व्यक्ति का संगठन संदेव विरोध करता आया है। इसी कड़ी में जब रणवीर कपूर उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन हेतु आ रहे थे। तब संगठन ने उनका शांती पूर्व विरोध प्रदर्शन करना तय किया था और दिनांक 6 / सितंबर / 2022 को महाकाल के शंक द्वार पर जहाँ से बालीवूड कलाकार के प्रवेश की सूचना थी। वहा शांति पूर्ण ढंग से विरोध हेतु संगठन के कार्यकर्ता खड़े थे। यह कि जहाँ पर संगठन के कार्यकर्ता दिलिप लौहार के साथ पुलिस बल द्वारा मारपीट की गई। वहाँ पर यह केवल अकेला खड़ा था और जब पुलिस बल द्वारा वहाँ से हटने को कहा गया। तो वह अपने संगठन के माननीय जिला अध्यक्ष श्री अशोक जी जैन के साथ वहाँ से जा रहा था। इसी दौरान वहाँ उपस्थित पुलिस बल द्वारा योजना बद्ध तरीके से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। यह कि जो विडियो पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किया गया उसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है की केवल एक कार्यकर्ता को दस से बारहा पुलिस कर्मी घेर कर पीट रहे है। स्वभाविक रूप से जब किसी को बेरहमी से मारा जाता है तो व्यक्ति अपने बचाव हेतु अपने हाथों से बचाव करता है। यह कि एक और विडियों में यह साफ-साफ नजर आ रहा है कि बेरीकेटस के पीछे कार्यकर्ता अकेला खड़ा हुआ था। कुछ पुलिस कर्मी उसको जबरन खिचकर बिच में लेकर आते है यह इतनी भी जगह नहीं थी की कार्यकर्ता को अंदर लिया जा सके। बावजूद कार्यकर्ता को जबरन अंदर लिया जाता है और उसके साथ मारपीट की जाती है। ताकि प्रशासन यहाँ साबित कर सके की गलती कार्यकर्ता की है। विडियो में स्पष्ट आवाज आ रही है कि इसको इधर लेकर आओ इसको इधर लेकर आओ, फिर कार्यकर्ता पर सभी पुलिस एक साथ टुट पड़ते है जैसे कि यहाँ कोई जघन्य अपराधी हो। इसी दौरान योजना बद्ध तरीके से एक पुलिस कर्मी कहता है कि पुलिस कालर पकड़ ली इस प्रकार योजना बद्ध तरीके से शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन को प्रशासन द्वारा हंगमा दर्शाया जा रहा है। जो पूर्णतः असत्य है।यह कि कार्यकर्ता द्वारा पुलिस कर्मी की कॉलर पकड़ने का कोई भी विडियो कोई भी प्रमाण नही है केवल विडियों में आवाज आ रही है। 6. यह कि इसी विडियो में एक पुलिस कर्मी द्वारा कार्यकर्ता को माँ की अश्लील गाली देते हुऐ भी एक पुलिस कर्मी स्पष्ट दिखाई एवं सुनाई दे रहा है। यह कि धारा 294 के तहत् गाली देना गंभीर अपराध है । इससे पीड़ित पक्षकार के साथ 7. साथ समस्त समाज को आघात पहुचता है। यह कि विडियो से स्पष्ट होता है कि कार्यकर्ता को जबरन बेरीकेट्स में लाया गया यह दर्शाने को कि वह शासकीय कार्य में बाधा डाल रहा है और किसी को आधार बनाकर उस पर धारा 353 में एफ.आई.आर. दर्ज की गई जो कि न्याय संगत नही है। । यह कि कार्यकर्ता बेरीकेट्स के पास अकेला खड़ा था तो एक अकेले कार्यकर्ता को वहाँ से हटाने के लिए। इतने सारे पुलिस कर्मीयों की अवश्यकता क्यों पड़ी यदि कार्यकर्ता पहले.. कालर पकड़ता तो वह पीछे खुले रास्ते से भाग गया होता लेकिन चुकि उसने किसी भी पुलिसकर्मी कालर पकड़ी ही नहीं थी तो वो क्यो भागता । वहा शांति पूर्वक बेरीगेटस के बाहर खड़ा हुआ था। उस समय उसके हाथ में कोई भी ऐसी वस्तु भी नही थी जिससे यह प्रतित हो की वह वहाँ किसी का विरोध करने के लिए खड़ा है तो फिर किस आधार पर पुलिस कर्मीयो द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। इस मौके पर विनोद शर्मा प्रांत सभा मंत्री, अशोक जैन जिलाध्यक्ष, लता रानी चौहान, विभाग योजिका मातृ शक्ति, अर्जुन सिंह गेहलोत जिला संगठन मंत्री, मनीष रावल जिला मंत्री विहिप, अंकित चोबे जिला संयोजक बजरंग दल, महेश तिवारी, महेश कुमावत, उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे